ICC का फैसला:अब नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी, बदले में खेला जाएगा विश्व टी-20
कहां-कहां होंगे मैच
2019 वर्ल्ड कप के सारे मैच यूके के अलग-अलग शहरों में खेले जाने हैं। सभी मैच इंग्लैंड के 11 शहरों में होंगे, जिनमें शामिल हैं- लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज, टॉन्टन, हैडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफोर्ड, ब्रिस्टल, साउथैम्पटन , कार्डिफ और चेस्टर-ली-स्ट्रीट। विश्वकप का पहला मैच 30 मई को लंदन के द ओवल में मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
इस दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत
2019 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। यह मैच साउथैम्टन में खेला जाएगा। वहीं भारतीय दर्शकों को जिस मैच का सबसे ज्यादा इंतेजार रहता है, यानि भारत-पाकिस्तान का मैच, 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा।
आपको बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच ‘Day-Night’ होंगे, जिसका पहला मैच 2 जून को ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। राउंड रोबिन स्टेज का अंत 6 जुलाई को होगा। उसके बाद 9 जुलाई से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।