वर्ल्‍ड कप 2019 का ICC ने जारी किया पूरा शेड्यूल, देखें



thedmnews.com आईसीसी ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूरा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। गुरुवार को कोलाकाता में आईसीसी की हुई लगातार कई बैठकों के दौरान 2019 के कार्यक्रम की घोषणा की गई। 2019 में होने वाला विश्वकप इंग्लैंड और वेल्स यानि यूके में होगा। ये 30 मई 2019 से लेकर 15 जुलाई 2019 तक चलेगा।
क्या है वर्ल्ड-कप का पूरा शेड्यूल आईसीसी ने औपचारिक रूप से वर्ल्ड का कार्यक्रम लॉन्च किया। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम का एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच होगा। अंत में पॉइंट के अनुसार चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि वर्ल्ड कप फाइनल के लिए 15 जुलाई का रिजर्व्ड डे भी रखा गया है।

ICC का फैसला:अब नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी, बदले में खेला जाएगा विश्व टी-20

कहां-कहां होंगे मैच
2019 वर्ल्ड कप के सारे मैच यूके के अलग-अलग शहरों में खेले जाने हैं। सभी मैच इंग्लैंड के 11 शहरों में होंगे, जिनमें शामिल हैं- लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज, टॉन्टन, हैडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफोर्ड, ब्रिस्टल, साउथैम्पटन , कार्डिफ और चेस्टर-ली-स्ट्रीट। विश्वकप का पहला मैच 30 मई को लंदन के द ओवल में मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

इस दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत
2019 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। यह मैच साउथैम्टन में खेला जाएगा। वहीं भारतीय दर्शकों को जिस मैच का सबसे ज्यादा इंतेजार रहता है, यानि भारत-पाकिस्तान का मैच, 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच ‘Day-Night’ होंगे, जिसका पहला मैच 2 जून को ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। राउंड रोबिन स्टेज का अंत 6 जुलाई को होगा। उसके बाद 9 जुलाई से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *