- उत्तर प्रदेश में सफाया झेल चुकी मायावती की बहुजन समाज पार्टी के लिए एमपी से अच्छी खबर है। सर्वे के मुताबिक पार्टी पिछली बार के मुकाबले अपनी सीटें तिगुनी कर सकती है।
thedmnews.com मध्य प्रदेश में इस साल होने जा रहे चुनाव में बीजेपी को सीटों के मामले में झटका लग सकता है। लेकिन पार्टी के लिए संतोष की बात ये हैं कि बीजेपी राज्य में चौथी बार सरकार बना सकती है। ये दावे टाइम्स नाउ के एक ओपिनियन पोल में किया गया है। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को पिछली बार के मुकाबले 12 सीटें कम मिलने का अनुमान है। ओपिनियन पोल डाटा के मुताबिक इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 153 सीटें मिल सकती है। मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं। इस लिहाज से यहां सरकार बनाने के लिए 116 सीटें चाहिए। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में 165 सीटें जीती थीं। सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को इस बार 7 सीटों को फायदा होगा। लेकिन पार्टी सरकार बनाने के जरूरी आंकड़े से काफी पीछे रहेगी। कांग्रेस 58 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। बता दें कि टाइम्स नाउ ने यह सर्वे 15 मार्च से 20 अप्रैल के बीच किया है। इस दौरान राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 42 हजार 550 मतदाताओं से उनकी राय पूछी गई।
उत्तर प्रदेश में सफाया झेल चुकी मायावती की बहुजन समाज पार्टी के लिए एमपी से अच्छी खबर है। सर्वे के मुताबिक पार्टी पिछली बार के मुकाबले अपनी सीटें तिगुनी कर सकती है। पिछले चुनाव में 4 सीटें जीतने वाली बसपा इस बार अपना आंकड़ा 12 तक ले जा सकती है। इस लिहाज से बसपा को 8 सीटों का लाभ होता दिख रहा है। ओपिनियन पोल के मुताबिक 12 सीटों पर निर्दलीय भी जीत हासिल कर सकते हैं।
सर्वे के नतीजे कहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान राज्य में अभी भी अपनी लोकप्रियता बरकरार रखे हैं। सत्ता में 12 साल रहने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान को 61 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जबकि 17 फीसदी लोग कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताते हैं। कांग्रेस के दूसरे कद्दावर नेता कमलनाथ को सीएम की कुर्सी पर मात्र 5 फीसदी लोग ही देखना चाहते हैं। जबकि दिग्विजय सिंह को 4 फीसदी लोग ही अपना सीएम बनाना चाहते हैं। बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने गुरुवार को ही कमलनाथ को एमपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रचार अभियान का प्रमुख बनाया है।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।