कांग्रेस की जनाक्रोश रैली से मोदी को घेरने की तैयारी



thedmnews.com नई दिल्ली. मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने दिल्ली में रविवार को जनाक्रोश रैली का आयोजन किया है. कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की दिल्ली में ये पहली रैली है। राहुल गांधी सरकार की नाकामियां गिनाएंगे. मोदी सरकार ने जनता के लिए अब तक क्या किया है ? क्या नहीं किया है ? खासकर जातीय हिंसा को लेकर मोदी सरकार निशाने पर रहेगी. दलित समाज को कांग्रेस अपने साथ लाने की कोशिश कर रही है. इसलिए बीजेपी को इस मसले पर भी घेरा जाएगा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है ‘मोदी सरकार के चार साल-युवाओं को रोज़गार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं, दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं. इस निराशा से फैले भारी आक्रोश को प्रकट करने के लिए कल सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में “जन-आक्रोश रैली” में शामिल हों.


जनाक्रोश रैली के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी जनाक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी की है. राहुल गांधी रविवार को सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में जन-आक्रोश रैली’ में शामिल होंगे। दिल्ली कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के 40 हजार आवेदन पहचान पत्र बनाने के लिए मिल चुके हैं. करीब डेढ़ लाख से दो लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रैली में भाग लेने की संभावना है। रैली को सफल बनाने के लिए कई कमेटियां बनाई गई हैं, जिनकी तैयारियों के संबध में लगातार बैठकें हो रही हैं. अन्य तैयारियों के साथ ही दिल्ली में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर कई स्थानों पर पेयजल और वाहनों की पार्किंग का इंतजाम होगा.

राहुल को स्‍थापित करने की कोशिश 

राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश मई में केंद्र सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. जिसके जश्न के लिए सरकार की तरफ से तैयारी हो रही है। दिल्ली में इस रैली के जरिए कांग्रेस बड़ा पैगाम देने की कोशिश करेगी. 2019 के चुनाव के लिए पार्टी को तैयार करने और कार्यकर्ता को एक मैसेज देने के लिए ये प्रोग्राम किया जा रहा है, लेकिन इस रैली से राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के तौर पर स्थापित करना कांग्रेस की रणनीति में शामिल हैं क्योंकि अभी भी विपक्षी एकता के नाम पर कई लोग इसके नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं.

कर्नाटक चुनाव को लेकर रैली अहम 

कर्नाटक चुनाव के लिए भी अहम कर्नाटक में होने वाले चुनाव को लेकर भी राहुल की यह रैली अहम मानी जा रही है. राहुल गांधी की दिल्ली में इस रैली का दूसरा निशाना कर्नाटक चुनाव भी होगा जहां कांग्रेस के लिए अपना आखिरी बड़ा किला बचाना सबसे बड़ी चुनौती है। रैली में भीड़ जुटाने के लिए आसपास के राज्यों से लोग दिल्ली पहुंचेंगे जिसके चलते इस रैली का असर ट्रैफिक यातायात पर भी पड़ सकता है। कांग्रेस की इस रैली में हरियाणा और मध्य प्रदेश से अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है.

www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *