thedmnews.com भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को निवास पर असंगठित श्रमिक कल्याण योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई-बहनों को श्रमिक सुरक्षा एवं श्रमिक कल्याण योजनाओं की जानकारी देने के लिए 7 मई को शाम 5 बजे विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें श्रमिक कल्याण योजनाओं और मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसी दिन शाम 5.30 बजे मैं विशेष ग्राम सभाओं से अपने विचार साझा करूंगा। असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपनी सुख-सुविधाओं और अधिकारों के लिए आवाज ही नहीं उठा पाते थे। अब राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण और उनकी सेवा की अनूठी योजना बनाई है। इस योजना का लाभ देने के लिए श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। पंजीकृत श्रमिक ग्राम सभा में पढ़ी जाने वाली सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। यदि उनका नाम छूट गया है, तो उसे तत्काल जुड़वाएँ, जिससे योजना का पूरा लाभ उन्हें मिल सके।”
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।