WWE 2018 के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी



thedmnews.com रैसलमेनिया 34 के बाद WWE के पहले पीपीवी बैकलैश को शुरु होने में सिर्फ चंद घंटों का समय रह गया है। WWE ने इस को-ब्रैंडेड (रॉ औऱ स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे) पीपीवी के लिए कई सारे मैचों का एलान कर दिया है। बैकलैश पीपीवी में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्ससल चैंपियन डिफेंड नहीं करेंगे।

WWE ने शो के लिए 9 मैचों का एलान किया है, जिसमें से 1 किक ऑफ मैच होगा और 8 मैचों को मेन कार्ड में कराया जाएगा। स्मैकडाउन का सबसे बड़ा मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा, जिसमें एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा करीब 1 महीने में तीसरी बार आमने सामने होगा। इसके अलावा रॉ का सबसे बड़ा मैच रोमन रेंस और समोआ जो के बीच होने वाला सिंगल्स मैच है।

भारत में प्रसारण के समय की जानकारी:

भारत में बैकलैश पीपीवी का लाइव प्रसारण होगा। WWE फैंस सुबह साढ़े 5 बजे से Sony Ten 1/Ten 1 HD और Sony Ten 3/ Ten 3 HD पर शो को लाइव देख पाएंगे। जो फैंस किसी भी कारण से टीवी पर नहीं देख पाएं, वो अपने फोन या लैपटॉप के जरिए Sony Liv ऐप पर बैकलैश को देख सकते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी बैकलैश पीपीवी की कमेंट्री आप सुबह से देख और पढ़ पाएंगे।

7 मई, 2018: सुबह 5:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव

7 मई, 2018: सुबह 5:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव

7 मई, 2018: दोपहर 12 बजे Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में रिपीट टेलीकास्ट

7 मई, 2018: दोपहर 12 बजे Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में रिपीट टेलीकास्ट

WWE बैकलैश में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट:

रोमन रेंस Vs समोआ जो

डेनियल ब्रायन Vs बिग कैस

ब्रॉन स्ट्रोमैन-बॉबी लैश्ले Vs केविन ओवंस और सैमी जेन

एजे स्टाइल्स Vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप, नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच)

सैथ रॉलिंस Vs द मिज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

नाया जैक्स Vs एलेक्सा ब्लिस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)

कार्मेला Vs शार्लेट (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)

जैफ हार्डी Vs रैंडी ऑर्टन (यूएस चैंपियनशिप मैच)

बेली Vs रुबी रायट (किक ऑफ मैच)

www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *