thedmnews.com भोपाल. मप्र मौसम विभाग ने मौसम की भविष्यवाणी जारी की है कि देश में इस बार मानसून 25 मई को केरल पहुंच जाएगा, जबकि 13 जून तक इसके मध्यप्रदेश पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 जून तक भोपाल में तेज बारिश हो सकती है। इसके पहले भारतीय मौसम वैज्ञानिक शत-प्रतिशत वर्षा के अनुमान संबंधित भविष्यवाणी कर चुके है।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।