Mercedes AMG होगी नए अवतार में लॉन्च, देगी टक्‍कर !



thedmnews.com नई दिल्ली. मर्सडीज बेंज भारत में अपनी सबसे नई जी क्लास एसयूवी को 2018 के अंत तक लॉन्च करेगी। यह मर्सडीज एएमजी जी63 का नया वर्जन होगा। AMG G63 को भारत में कुछ साल पहले ही लॉन्च किया गया था। यह एक लिमिटेड एडिशन एसयूवी थी।

नई G63 में ज्यादा पावर होगी और यह पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा लग्जूरिअस होगी। पहले की ही तरह भारत में जी क्लास केवल एएमजी वर्जन के साथ मिलेगी। एसयूवी में नई एलईडी लाइट्स और पैनोरमिक ग्रिल दिया जाएगा। इसके अलावा साइड एग्जॉस्ट, 22 इंच के रिम्ज, ब्रेक कैलिपर्स, एएमजी बैज, फ्लेअर्ड वील आर्क्स भी दिए जाएंगे।

नई जी63 एएमजी में मर्सडीज 4.0 लीटर बाई टर्बो इंजन देगी जो कि 577 बीएचपी का पावर और 850 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। यह गाड़ी महज 4.4 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। पुराने मॉडल के मुकाबले नया जी क्लास अवतार हल्का होगा।

नई Mercedes-AMG G63 भारत में कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है। भारत में यह गाड़ी टोयोटा लैंड क्रूजर को चुनौती देगी।

www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *