इंदौर.
– इंदौर एयर पोर्ट पर देश के अन्य एयर पोर्ट की तुलना में सबसे सस्ता 60 रुपए में खाना मिलता है।
– इंदौर एयर पोर्ट पर अब खाऊ गली खुलने जा रही है। इसे सिक्युरिटी हॉल्ड एरिया में खोला जाएगा।
-56 दुकान की तर्ज पर इसका इंदौरी नाम रखा गया है साथ ही इसे उसी तर्ज पर खोला भी जा रहा है, जिसमें कई इंटरनेशनल ब्रांड के फूड आउटलेट होंगे।
– लगभग एक सप्ताह में खाऊ गली शुरू होने की संभावना है।
– एयर पोर्ट पर यात्रियों को छोड़ने आने वालों को इससे सुविधा मिलेगी।
– एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल है।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।