thedmnews.com बेंगलुरु. बंगारपेट के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने चिकमंगलूर में चुनावी रैली को संबोधित किया और यहां भी राज्य चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद जो लोग इवीएम को दोष देते हैं वो चिकमंगलूर आ कर नजारा देख लें। भाजपा पूरी बहुमत के साथ कर्नाटक चुनाव जीतेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगारपेट की चुनावी रैली में भी जनता को भाजपा के पक्ष में करते नजर आए। एक ओर उन्होंने कांग्रेस को 6 बीमारियों से ग्रस्त बताया तो दूसरी ओर राहुल गांधी द्वारा पीएम बनने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल के इस बयान से नामदार का अहंकार दिखता है।‘
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।