- प्रदेश में अवैध काॅलोनियों को वैध करना शुरू
वहीं प्रदेश के मुख्या शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अवैध शब्द गाली जैसा है, जो मुझे चुभता है. किसी गरीब व्यक्ति ने अपनी पूंजी से प्लॉट खरीद लिया और उसे कांग्रेस की पिछली सरकारें अवैध घोषित कर गईं. लेकिन प्रदेश में अब कोई कॉलोनी अवैध नहीं रहेगी. आज से मप्र में अवैध कॉलोनियों को वैध किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मेला ग्राउंड में आयोजित अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण कार्यक्रम में कही. ग्वालियर की 63 कॉलोनियों को वैध किए जाने का प्रमाण पत्र जारी किए गए. चौहान ने कहा कि गरीबों को मकान, जमीन और राेजगार देने पर कांग्रेस नेता मुझे नालायक कहते हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें गरीबी दूर करने के लिए हर कदम उठा रही है. नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने कहा कि प्रदेश की 5 हजार अवैध कॉलोनियों को इस अभियान के तहत वैध किया जाएगा.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।