माता टेकरी पर तप रही चट्टानों से मां के चोले को नुकसान, उठाया गया ये कदम



कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडे ने टेकरी पर विशेष ध्यान देना शुरू किया है। उन्होंने कहा पूर्णकालिक प्रबंधक के रूप में राजस्व अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। टेकरी की आय में वृद्धि करने के लिए वीआईपी दर्शन टिकिट रखे जाने, चोला-शृंगार के लिए राशि और वाहन ले जाने के लिए राशि तय करने के लिए कहा गया है।
माता के सामने मंडप बनेगा
बड़ी माता मंदिर के सामने सभा मंडप के विस्तार तथा छोटी मंदिर माता के सामने नया सभा मंडप व जूते-चप्पलों के लिए पीजियन होल्स बनाने के लिए देवास विकास प्राधिकरण को ‍निर्देशित किया गया। खराब पड़े वाटर कूलरों को सुधरवाने तथा नए वाटर कूलर क्रय कर लगाने के लिए प्रबंधन समिति एवं नगर निगम देवास को जिम्मेदारी दी गई है।
सुरक्षाके लिए बल मांगेगा प्रशासन 
टेकरी पर दो-दो-आठ का बल स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पुलिस विभाग के माध्यम से पीएचक्यू भिजवाए जाने तथा वर्तमान में 12 होमगॉर्ड के स्थान पर 24 होमगॉर्ड की तैनाती पर भी चर्चा की गई। आउटसोर्स से 12 प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड तथा टेकरी की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए हाउस कीपिंग संस्थाओं से टेंडर आमंत्रित करने के लिए प्रबंधन समिति को कहा गया है।

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *