thedmnews.com पटना. रिम्स में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में पटना जाने के लिए तीन दिनों का पेरोल मिल गया है। वे शाम की फ्लाइट से रांची से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर लालू जिंदाबाद के नारे लगे।
एयरपोर्ट पर लालू के परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया, लालू के लौटने पर परिवार में जश्न का माहौल है। तेजप्रताप की शादी की खुशी दोगुनी हो गई है। सबके चेहरे पर खुशी झलक रही है। वहीं, लालू के आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। एयरपोर्ट पर तेजस्वी, तेजप्रताप, मीसा ने अपने पिता का स्वागत किया, वहीं लालू के चार दामाद भी एयरपोर्ट पर साथ रहे।
लालू यादव को पैरोल तो मिली है, लेकिन उनके सामने एक शर्त भी रखी गई है। लालू जब तक बाहर रहेंगे तब तक वह मीडिया से बात नहीं करेंगे। इस दौरान लालू के साथ सुरक्षा जवान भी होंगे।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।