सोनम कपूर की शादी की अंगूठी से महंगी थी इनकी अंगूठी…



thedmnews.com बॉलीवुड की सबसे महशूर एक्‍ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई को हुई. ये शादी बॉलीवुड की सबसे धूमधाम से होने वाली शादी में से एक रही. इस शादी में अमिताभ बच्चन, रेखा, सलमान खान, शाहरुख खान, माधुरी समेत पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. इस शादी की सबसे खास बात रही इन सेबेल्स का डांस.

– ये है वो एक्‍ट्रेसेस 

  • ऐश्वर्या राय मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन के एक्‍टर बेटे अभिषेक बच्‍चन ने अपनी मिस वर्ल्‍ड पत्‍नी ऐश्वर्या को 53 कैरेट सॉलिटेयर वाली अंगूठी दी थी. इस अंगूठी कीमत 50 लाख रुपये है. दोनों की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी.
  • श‍िल्‍पा शेट्टी जब पहली बार एक्‍ट्रेस श‍िल्‍प शेट्टी ने अपनी रिंग सबके सामने फ्लॉन्‍ट की तो हर कोई दंग रह गया. बताया जाता है कि उनकी अंगूठी में 20 कैरेट का सॉलिटेयर है. अंगूठी की कीमत तीन करोड़ रुपये है. श‍िल्‍पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से नवंबर 2009 में शादी की थी.
  • रानी मुखर्जी एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी और डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर आदित्‍य चोपड़ा ने चुपके-चुपके अप्रैल 2014 में शादी की थी. शादी से पहले तक रानी सबसे अपनी अंगूठी छिपाती थीं, लेकिन अब वो खुलकर उसे फ्लॉन्‍ट करती हैं.​
  • मीरा राजूपत शाहिद कपूर ने मीरा को जूलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी की रिंग पहनाई. इस अंगूठी की कीमत लगभग 23 लाख रुपए बताई गई. शाहिद-मीरा की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी.​
  • अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा को विराट कोहली ने 1 करोड़ की रिंग पहनाई. इस रिंग को बनवाने में विराट कोहली को तीन महीनों का वक्त लगा. यह ऑस्ट्रिया के एक डिज़ाइनर से डिज़ाइन करवाई गई थी.
  • अस‍िन बॉलीवुड एक्‍ट्रेस असिन ने जनवरी 2016 में माइक्रोमैक्‍स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. उनकी इंगेजमेंट रिंग की कीमत 6 करोड़ रुपये है. इस अंगूठी में 20 कैरेट का सॉलिटेयर लगा हुआ है, जिसे बेल्‍जियम से मंगवाया गया था. इसके अलावा अंगूठी में असिन और राहुल के नाम के शुरुआती अक्षर यानी कि A और R भी हैं. साथ ही इसमें राहुल की तरफ से आसिन के लिए एक मैसेज भी लिखा हुआ है.
  • जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड की इस सबसे क्यूट जोड़ी ने भी अपनी शादी की फोटोज़ शेयर की थी. इनमें से एक जेनेलिया की खूबसूरत रिंग भी थी. जेनेलिया और रितेश की शादी 3 फरवरी 2012 में हुई थी.
  • लारा दत्ता पति महेश भूपति ने लारा के लिए खुद 4 कैरेट की अंगूठी को डिज़ाइन किया. लारा हर जगह इस रिंग को फ्लॉंट करते हुए दिखती हैं. करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में भी लारा अपनी रिंग को दिखती हुई नज़र आई थीं. लारा और महेश की शादी 16 फरवरी 2011 में हुई थी.
  • करीना कपूर करीना कपूर को डायमंड बहुत पसंद हैं. ऐसे में सैफ ने साल 2012 में शादी के वक्‍त अपनी लेडी लव को इम्‍प्रेस करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और उन्‍हें 5 कैरेट प्‍लेटिनम बैंड वाली डायमंड रिंग पहनाई.

www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *