3.1 टन सोना खरीदा लिया RBI



thedmnews.com मुंबई.भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने इस साल मार्च में समाप्त होने वाली तिमाही में 3.1 टन सोना खरीदा है. केंद्रीय बैंक ने दो खेपों में यह खरीदारी की और यह उसके विदेशी मुद्रा भंडार का हिस्सा है. वर्ष 2009 के बाद यह पहला मौका है, जब आर.बी.आई. ने सोना खरीदा है.  तब उसने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) से 200 टन सोना 1032 डॉलर प्रति टन के हिसाब से खरीदा था.

आई.एम.एफ. के मार्च 2018 तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 560.3 टन सोना शामिल है. आर.बी.आई. ने इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया लेकिन सूत्रों के मुताबिक सोने की यह खरीद प्रयोग की तरह लगती है। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली बढ़ोतरी हुई है। सोने की खरीद बहुत ज्यादा नहीं है और इसका कोई रणनीतिक महत्त्व नहीं है, बशर्ते कि इसमें आगे तेजी न आए।

www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *