thedmnews.com भोपाल.चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच चुनावी रणनीति बनना शुरू हो गई है. तोमर ने रविवार को इसी को लेकर सीएम हाउस में करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री से बात की. इसके बाद वे प्रमुख लोगों से अपने निवास पर भी मिले. बताया जा रहा है कि मई और जून तक चलने वाले पार्टी कार्यक्रमों को सफल बनाने के साथ ही आगे की मुख्यमंत्री की यात्रा के रोडमैप को लेकर भी दोनों के बीच बात हुई. अगले सप्ताह चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक प्रस्तावित हैं, जिसमें सभी विषयों को प्रमुख नेताओं के बीच रखा जाएगा.
रविवार को हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुहास भगत व सह संगठन महामंत्री अतुल राय नहीं थे. बताया जा रहा है कि संगठन के नेता दौरे पर हैं. सुहास भगत भोपाल पहुंचे, लेकिन वे देर रात दिल्ली रवाना हो गए. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्यों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं. मप्र में 14 मई को चलो पंचायत कार्यक्रम के मद्देनजर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और मप्र में रहने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारियों को छूट दे दी है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि तोमर सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री से मिलने वाले थे, लेकिन इसी दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती सीएम हाउस पहुंचीं. इस कारण तोमर को आधा घंटे इंतजार करना पड़ा। वे करीब 11.30 बजे सीएम हाउस पहुंचे. उमा भारती कुछ व्यक्तिगत विषयों को लेकर सीएम से मिलीं. एक दिन पहले स्वच्छता को लेकर हुए कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने उमा भारती को मिलने के लिए कहा था.
www.thedmnews.com
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।