लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
एम्पेयर व्हीकल्स ने भारतीय भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. कोयंबटूर स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर एम्पेयर व्हीकल्स ने यह दो नए स्कूटर लॉन्च किए हैं. स्कूटर्स के नाम Ampere V48 और Li-Ion हैं. ऐम्पियर वी48 स्कूटर की कीमत 38,000 रुपये और Li-Ion स्कूटर की कीमत 46,000 रुपये है.
दोनों ही स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी पैक चार्जर दिया गया है. इन स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है. पिछले एक साल से एम्पेरा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए इलेक्ट्रिक मोटर्स और दूसरे अन्य टेक्नोलॉजी को डेवेलप करने पर फोकस कर रही है.
Reo Li-Ion स्कूटर अधिकतम 120 किलोग्राम और ऐम्पियर V48 स्कूटर अधिकतम 100 किलोग्राम का भार आसानी से ले जाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इन दोनों ही स्कूटर्स को 4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. एक बार चार्ज करने पर दोनों ही स्कूटर 65 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम हैं. स्कूटर के साथ एम्पेरा व्हीकल्स ने नई लिथियम-आयन चार्जर भी पेश किया है जिसकी कीमत 3,000 रुपये है.
कंपनी की देशभर में 14 शहर में मौजूदगी है. कंपनी मुख्य रूप से टियर 2 और टियर 3 शहरों पर फोकस कर रही है. कंपनी का रिसर्च ऐंड डिवलपमेंट सेंटर कोयंबटूर में है जहां इलेक्ट्रिक मोटर, चार्जर और बैटरी कंट्रोलर बनाए जाते हैं.
आपको बता दें कि इस साल फरवरी में आयोजित किए गए ऑटो एक्सपो 2018 में भी कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा रहा था. रिनॉल्ट, मारुति और होंडा जैसी कई कार निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किए थे.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।