लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी की फैन फॉलोइंग से सभी अच्छे से वाकिफ हैं। उनके फैंस देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी मौजूद हैं. आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे धोनी की एक बड़ी फैन पाकिस्तानी मॉडल मथिरा मोहम्मद भी हैं. दोनों से जुड़ा एक पुराना किस्सा अचानक एक बार फिर सामने आया है.
मथिरा की ‘कैप्टन कूल’ से मिलने की कहानी बेहद रोचक है. यह कहानी टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे के दौरान चर्चा में आई थी. मथिरा उसी होटल में रुकी थी जहां टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी रुके थे. मथिरा को अपने पसंदीदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने का मौका नहीं मिला. यही नहीं, डिनर के समय व्यवधान डालने के लिए मथिरा को दरवाजा तक दिखा दिया गया और परेशान नहीं करने की चेतावनी दी.
धोनी यह सब देख रहे थे. उन्होंने आगे बढ़कर मथिरा को ऑटोग्राफ दिया और उन्हें प्रोत्साहित करने की कोशिश भी की. जहां धोनी आज इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंच गए हैं, क्रिकेट फैंस में उनकी सादगी और इज्जत अब भी ताजा है.
बहरहाल, एमएस धोनी मौजूदा आईपीएल में गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. धोनी ने न सिर्फ अपने नेतृत्व से बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम को कई मैच जिताए. चेन्नई की टीम के 12 मैचों से 16 अंक हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।