लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने 10 मई को एक्टर अंगद बेदी के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी. इस शादी का खुलासा नेहा और अंगद के इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ था. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट कर शादी का खुलासा किया था शादी वाली रात ही नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी हनीमून मनाने के लिए अमेरिका निकल गए थे.
अब इन दोनों के हनीमून की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। नेहा धूपिया ने कुछ तस्वीरें खुद शेयर की हैं. नेहा अपने पति अंगद के साथ अमेरिका के टेक्सास में हनीमून सेलिब्रेट कर रही हैं. तस्वीरों में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अंगद जहां व्हाइट टीशर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं, वहीं नेहा ने भी व्हाइट टॉप ही पहना है. नेहा ने हाथ में बीयर की बोतल ले रखी है और शादी का चूड़ा भी पहन रखा है.
बता दें कि नेहा और अंगद की शादी की किसी को इसकी कानोंकान खबर नहीं हुई. कुछ देर बाद ही नेहा की मेहंदी सेरेमनी के फोटोज इंस्टाग्राम पर आ गए थे. नेहा धूपिया की शादी आनंद कारज की रस्म के द्वारा पूरी हुई. दुल्हन के लिबास में नेहा धूपिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. नेहा ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना जिसे मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे ने तैयार किया था. इस लहंगे के साथ नेहा ने मैच करता हुआ भारी नेकलेस और कलीरे पहने हुए थे. दूल्हे के लिबास में अंगर भी बेहद दिलकश लग रहे थे.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।