Latest news

श्रमिक के सम्मेलन में पहुंचे गडकरी, CM ने दिया हितग्राहियों को लाभ



www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (18 मई) बैतूल में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहक और असंगठित श्रमिकों के सम्मेलन में केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में शामिल हुए। उन्होंने श्री गडकरी के साथ तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि, चरण पादुका योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को वितरित किया। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

“मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी छोटी-बड़ी योजनाओं के माध्यम से जो गरीबों की सेवा कर रहे हैं, मैं कह सकता हूँ कि ऐसा व्यक्ति हिंदुस्तान में दूसरा कोई नहीं है। उन्होंने अपना जीवन गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया है। महिला, श्रमिक, शोषित, पीड़ित, दलित और पिछड़े वर्ग के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के दर्शन को साकार कर रहे हैं। – नितिन गडकरी, केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री


“प्रसन्नता की बात है कि असंगठित श्रमिकों के कल्याण की योजना में बैतूल से 4 लाख 70 हज़ार और हरदा से 1 लाख 50 हज़ार पंजीयन हुए हैं। 10 जून को प्रदेश के किसानों को गेंहू और धान पर प्रोत्साहन राशि का आवंटन किया जाएगा। साथ ही 13 जून को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के हितलाभ हितग्राहियों को सौंपे जाएंगे। आदिवासी, जिनका 2006 से ज़मीन पर कब्जा है, उनको वनाधिकार पट्टा देकर उसका मालिक बनाया जाएगा। हर गरीब को वर्ष 2022 तक पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा। कोई घास-फूस की टपरिया में नहीं रहेगा। प्रदेश में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। स्थानीय चुनाव और शिक्षक की भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। प्रदेश में होने वाली 62 हज़ार शिक्षकों की भर्ती में भी बेटियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।” -शिवराजसिंह चौहान मुख्यमंत्री

www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *