लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
अपने प्रेरक विचारों के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाले ओशो ने कई ऐसी बातें कही हैं, जो जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती हैं. हम बता रहे हैं ओशो के ऐसे ही 10 विचार जो न ही सिर्फ आपकी सोच बदलेंगे बल्कि आप उन्हें अपनाते हैं तो आपके जीवन में भी बड़े बदलाव आ सकते हैं.
1. दुख के बारे में सोचते रहोगे तो हमेशा दुखी रहोगे. सुख के बारे में सोचना शुरू करों. तुम जिस चीज पर ध्यान देते हो, वह सक्रिय हो जाती है.
2. कल तो कभी आता नहीं, जब भी आता है आज ही आता है. कल भी आज ही आएगा, सभी जरूरी काम आज ही करो.
3. आधे अधूरे ज्ञान के साथ कभी आगे न बढें. ऐसा करने पर आपको लगेगा आप अज्ञानी हो और आखिर तक अज्ञानी ही बने रहोगे.
4. यदि आप खुद अपनी कंपनी का आनंद नहीं लेते तो कोई आैैैर उससे कैसे आनंदित हो सकता है ?
5. प्रयास तो करना ही होगा, लेकिन उस प्रयास को जो बोझिल बनाएगा, वह हार जाएगा.
6. आपका दिल ही आपका सबसे बड़़ा़ शिक्षक है, आपको उसी की सुुुुननी चाहिए.
7. सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है. इसके उलट सवाल ये है िकि िकितना भुलाया जा सकता हैैै.
8. आप में अनंंत संभावनाएं हैं, आपकी क्षमताएं अनंत हैं. जरूरत िसिर्फ खुद को पहचान कर आगे बढ़ने की है.
9. जिंद़गी में आप जो चाहते है. वो जरूर कीजिए. ये मत सोचिए की लोग क्या कहेंगे. लोग कुछ कहेंगे, जब आप कुछ नहीं करेंगे.
10. जिसने पहेला कदम उठा लिया वह अंतिम भी उठा लेगा. पहले में ही अड़चन है, अंतिम में नहीं.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।