लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
फ्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित करने से पहले ही ढ़ाई दिन के मुख्यमंत्री पद पर रहने के बाद येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया. पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी के येदियुरप्पा कुल 56 घंटे मुख्यमंत्री पद पर रहे. लेकिन, इस्तीफा देने से पहले भावुक भाषण में उन्होंने कहा कि यह जनादेश कांग्रेस या फिर जेडीएस के लिए नहीं था क्योंकि बीजेपी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें पहले सरकार बनाने के लिए बुलाया इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते है. आइये जानते है दिनभर चली सियासी ड्रामेबाजी और ये बातें –
1. बीएस येदियुरप्पा ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बहुमत साबित करने के लिए दिए गए शनिवार चार बजे तक के समय से पहले ही इस्तीफा दे दिया. लेकिन, उन्होंने कहा कि जब तक सांस रहेगी वह कर्नाटक की जनता के लिए काम करते रहेंगे.
2. येदियुरप्पा ने यह इस्तीफा सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ट्रस्ट वोट कराने को लेकर दिए गए समय से कुछ मिनट पहले और मुख्यमंत्री पद संभालने के के दो दिन बाद दिया है.
3. शनिवार को प्रेटेम स्पीकर हटाने को लेकर ड्रामेबाजी चली. लेकिन, जब सुबह ग्यारह बजे कांग्रेस और जेडीएस ने प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया को हटाने की अपनी मांग वापस ली उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो पाई.
4. आधा घंटा पहले ही, सुप्रीम कोर्ट ने केजी बोपैया के प्रोटेम स्पीकर पद पर नियुक्ति पर सुनवाई शुरू की.
5. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बोपैया की नियुक्त पर सुनावाई पर फैसले के लिए उन्हें सुनवाई करनी होगी अदालत ने कहा कि इसका मतलब ट्रस्ट वोट में देरी होगी जो पहले से ही 4 बजे निर्धारित की गई है.
6. कांग्रेस और जेडीएस की तरफ से पैरवी कर रहे उसके बाद कपिल सिब्ब्ल और अन्य वकीलों ने नए प्रोटेम स्पीकर पर अपनी मांगों को वापस ले लिया.
7. अदालत ने हालांकि यह आदेश दिया कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की पूरी प्रक्रिया को स्थानीय टेलीविज़न चैनलों पर लाइव ब्रॉडकास्ट होने दें.
8. नए विधायकों की विधानसभा में शपथ लेते वक्त भी खूब ड्रामेबाजी हुई. कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौडा पाटिल नहीं पहुंच पाए. उधर, ये खबर थी कि बेंगलुरू के एक होटल में बीजेपी नेता जी. सोमशेखर रेड्डी के साथ वे दोनों मौजूद हैं.
9. इन रिपोर्टों के बीच की बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों को तोड़ सकती है या फिर उन्हें सदन से अनुपस्थित रहने को कह सकती है, शुक्रवार को इन विधायकों को होटल से हैदराबाद भेजा गया.
10. वे सभी शनिवार की सुबह वापस लौटे. शपथ समारोह से इतर कांग्रेस और जेडीएस ने लगातार बीजेपी पर यह आरोप लगाया कि अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रही है.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।