जावेद डिप्टी
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
उज्जैन. रूह को पाक करके अल्लाह के नज़दीक जाने का मौका फऱाहम करने वाला रमजान का मुक़द्दस (पवित्र) महीना हर इंसान को अपनी जिंदगी को सही राह पर लाने का पैगाम देता है. भूख-प्यास की तड़प के बीच जुबान से रूह तक पहुंचने वाली खुदा की इबादत हर मोमिन को उसका ख़ास बना देती है. खुद को हर बुराई से बचाकर अल्लाह के नजदीक ले जाने की यह सख्त कवायद हर मुसलमान के लिए खुद को पाक-साफ करने का सुनहरा मौका है. कुरआन के दूसरे पारे की आयत नंबर 183 में रोजा रखना हर मुसलमान के लिए फर्ज बताया गया है. रमजान का मकसद खुद को गलत काम करने से रोकने की ताकत पैदा करना है। शरीयत की जुबान में इस ताकत को ‘तक़वा’ कहा जाता है. रोजे में इंसान खुद को रोक लेता है. उसके सामने पानी होता है, लेकिन सख्त प्यास लगी होने के बावजूद रोजेदार उसे नहीं पीता. गलत बात होने के बावजूद खुद को गुस्सा होने से रोकता है. झूठ बोलने और बदनिगाही से परहेज करता है. दरअसल रमजान में 30 दिन तक इस बात की तरबियत दी जाती है कि जो काम तुम्हारे लिए जायज है, उसके लिए भी तुम खुद को रोक लो. तब इंसान यह महसूस करने लगता है कि जब मैं हलाल कमाई से हासिल किया गया खाना और पानी इस्तेमाल करने से खुद को रोक सकता हूं तो गलत काम करने से क्यों नहीं रोक सकता हूं? क़ुरआन की 24वीं सूरा में बुराई को रोकने के लिए बहुत ही खूबसूरत पैग़ाम है कि बुराई का बदला अच्छे बर्ताव से दो. कुरआन में अल्लाह ने फरमाया कि रोज़ा तुम्हारे ऊपर इसलिए फर्ज किया है, ताकि तुम ख़ुदा से डरने वाले बनो और ख़ुदा से डरने का मतलब यह है कि इंसान अपने अख़लाक़ के अंदर नरमी और अंदाज़े गुफ़्तगू में कोमलता पैदा करे और खुद को हर पल खुदा का मोहताज़ समझता रहे. वह समझे कि मैं तो कुछ भी नहीं, एक रोज़ फना हो जाऊंगा। यह तो सब रब ही का करम है कि सांस ले रहा हूं, चल-फिर रहा हूं, कामकाज कर रहा हूं और इस काबिल हूं कि लोगों की मदद कर सकता हूं.
रोज़े का असल पैगाम है कि अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलें. किसी का बुरा न करें। अपने को और बेहतर बनाएं. ये सोचें कि हम कैसे बेहतर इंसान बनें? तो ये समझ लीजिए, जैसे रब की बंदगी के लिए पाकीजग़ी (पवित्रता) ज़रूरी होती है, वैसे ही हम किसी से मिलें तो दिल साफ करके मोहब्बत से मुलाक़ात की आदत डालें. तब देखिए रिश्तों में कैसी चमक आती है और कैसे आप बेहतरीन इंसान बनते हैं.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।