लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
उज्जैन. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार को उज्जैन में थे। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन में उजाला लाना ही मेरी सरकार का लक्ष्य है. जनकल्याण योजना के तहत आज उज्जैन में तेंदूपत्ता संग्राहक व असंगठित श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुआ और चरण पादुका योजना के तहत संग्राहक भाई-बहनों को चप्पल-जूते, साड़ी और पानी की कुप्पी प्रदान की. इसके अलावा अन्य शासकीय योजनाओं का हितलाभ हितग्राहियों को प्रदान किया. इस अवसर पर करीब 950 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. गरीबों को 1 रुपये प्रतिकिलो अनाज व नमक देना हमारी सरकार ने आरंभ किया. मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में पंजीयन जारी है, जिसने नहीं किए बस वह फॉर्म भर कर दें कि वह शासकीय सेवा में नहीं है, आयकर नहीं भरता और उसके पास 2.5 एकड़ से कम की कृषि भूमि है. मध्यप्रदेश में हर गरीब रिहायशी ज़मीन का मालिक बनेगा और उस पर पक्का मकान आप बनाएंगे, इसके लिए पैसा प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना के तहत मिलेगा. गरीबों के बच्चों की शिक्षा के लिए पहली से लेकर पीएचडी तक की फीस हमारी सरकार देगी. गरीबों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान जैसी अभूतपूर्व योजना बनाई है, जिसमें 5 लाख रुपए तक इलाज की व्यवस्था की है. प्रसव के दौरान मजदूर बहनों की और आने वाले बच्चे की उत्तम सेहत के लिए 6 से 9 माह के बीच 4,000 रुपए दिया जाएगा. प्रसव के बाद 12,000 रुपए दिया जाएगा. गरीब भाइयों-बहनों को निश्चित सीमा तक उपयोग के लिए 200 रुपए प्रतिमाह की दर पर बिजली मिलेगी. 18 से 59 साल तक गरीब परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर 2 लाख और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए दिए जाएंगे.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।