खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
भोपाल.
विधानसभा चुनाव सिर पर है लेकिन कांग्रेस में खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अरूण यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर कमलनाथ को अध्यक्ष बनाने के बाद से ही वे रूठे-रूठे से है और इससे पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी हो रही है। इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम करने और राहुल गांधी को बुलाने के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा राहुल को लिखी चिट्ठी लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव इस पत्र को सार्वजनिक करने की बात कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा से कह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ही इस चिट्ठी को वायरल करवा दिया। ऐसे में कांग्रेस जहां इस चिट्ठी लीक कांड से निपटने में लगी है तो भाजपा को बैठे-बैठे मुद्दा मिल गया है और इसे लपकते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर जातिगत राजनीति करने का आरोप मढ़ दिया है। इतना ही नहीं यहां तक कह दिया है कि कमलनाथ ने यादवों का अपमान किया है। जैसा राजनीति में होता है, भाजपा ने कांग्रेस के इस पत्र पर विरोध जाहिर करते हुए कहा है कि कांग्रेस यादव की पुण्यतिथि के नाम पर भी वोटों की राजनीति कर रही है। चिट्ठी लीक कांड को लेकर अरूण यादव से मीडिया संपर्क करने की कोशिश करता रहा लेकिन वे अभी तक सामने नहीं आए है वहीं पार्टी की तरफ से पदाधिकारी वीडियो देखने के बाद ही कुछ कहने के बारे में कह चुके है।
तो निमाड़ में नुकसान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को अब चिट्ठी लीक कांड को संभालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रही है। चिट्ठी सामने आने के बाद कांग्रेस पर सीधे तौर पर जातिगत राजनीति करने के आरोप लग रहे है। प्रमाण की आवश्यकता भी नहीं है, क्योंकि चिट्ठी में जो लिखा गया है वह इस बात की पुष्टि भी करता है। दूसरी तरफ यह भी साफ हो गया है कि निमाड़ में कांग्रेस के लिए डगर आसान नहीं है। अरूण यादव इसी तरह नाराज रहे तो पार्टी चाहे आगामी चुनाव में प्रदेश की अन्य सीटों पर अच्छा प्रदर्शन कर दें लेकिन निमाड़ में उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है। अब अरूण यादव को कैसे मनाए यह पार्टी के लिए चिंता का विषय बन गया है और इस खींचतान से निश्चित तौर पर भाजपा को फायदा मिलेगा।
राहुल को लिखा पत्र
– आदरणीय राहुलजी,
स्वर्गीय सुभाष यादव मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जाने माने पिछड़ा वर्ग के नेता थे, 26 जून 2018 को दोपहर 12 बजे कसरावद जिला खरगौन में उनकी पुण्यतिथि का कार्यक्रम होना है। मध्यप्रदेश में वृहद संख्या में ओबीसी की जनसंख्या है और उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रचार की दृष्टि से यह निमाड़ एवं मालवा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा जिसमें लगभग 61 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान करें, जिसे संविधान बचाओ -देश बचाओ कार्यक्रम कहा जा रहा है। मेरे दृष्टिकोण से इस कार्यक्रम में शामिल होना महत्वपूर्ण है।
-कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।