मीणा समाज में प्रदेश अध्यक्ष कौन? मंत्री सूर्यप्रकाश का बड़ा बयान



www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

भोपाल.

मप्र मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष लालाराम हैं और रहेंगे। उन्हें लाखों लोगों के सामने पूर्ण सहमति और समर्थन से चुना गया है। कुछ मुट्‌ठी भर लोग यह कहे कि अध्यक्ष कैसे बना दिया तो इसका कोई मतलब नहीं।

यह बात आज गांधी भवन में आयोजित प्रांतीय बैठक और विद्यार्थी सम्मान समाराेह में राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कही। सूर्यप्रकाश ने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले बच्चों को भी शुभकमानांए देते हुए कहा कि वे ही समाज का भविष्य है और संगठन को इनकी हरसंभव मदद करनी चाहिए। इसके पहले विधायक ममता मीणा ने कहा कि मप्र में मीना समाज सेवा संगठन के एकमात्र अध्यक्ष लालाराम ही हैैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए स्वयं को सेवा संगठन का पदाधिकारी घोषित कर लिया है। इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है। वहीं पूर्व विधायक और किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने कहा कि लालाराम जी योग्य व्यक्ति हैं और वे ही अध्यक्ष हैं। यह तमाम बातें आज कार्यक्रम सभी वक्ताओं ने कहते हुए प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीणा का समर्थन किया। गौरतलब हैै कि मप्र मीना समाज सेवा संगठन में ही एक और धड़ा बन गया है। जिसमें जगदीश मीना को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। जिसके खिलाफ गांधी भवन में रविवार को प्रांतीय बैठक और आमसभा आयोजित की गई। इसमें समस्त प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, संरक्षक सदस्य आदि उपस्थित रहे और इन्होंने मोहर लगा दी कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीना ही होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीना ने अपने ऊपर लगे एक-एक आरोप का सप्रमाण जनता को जवाब दिया। यह भी कागजी कार्रवाई में भी जीत गए हैं, बस निर्णय होना बाकी है। लालाराम मीना ने मीणा समाज शक्ति संगठन कार्यकर्ताओं की भी तारीफ करते हुए कहा कि यह संगठन भी अलग काम कर रहा था, लेकिन कभी भी अपनी मर्यादा नहीं लांघी। उन्हाेंने प्रदेश में समाज की संख्या का सर्वे कराने की जिम्मेदारी संगठन महामंत्री भीम सिंह को सौंपी। कार्यक्रम का संचालन भीम सिंह सीहरा और बृजेश ने किया। इस मौके पर युवा प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रवि वर्मा, महामंत्री अमृत मीना, भगवान सिंह, मान सिंह और जिला अध्यक्ष शेरु मीना उपस्थित थे।

विद्यार्थियों और प्रतिभाओं का किया सम्मान

गांधी भवन में मीना समाज के करीब 500 छात्र-छात्राअों का सम्मान आज राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक ममता मीना, प्रदेशाध्यक्ष लालाराम मीना और युवा प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह मीणा ने किया। इसके अलावा खेलकूद, समाज सेवा, सामुहिक विवाह सम्मेलन समेत अन्य विधाओं में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। यह भी निर्णय लिया कि मप्र के सभी जिलों में विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किए जाएं।

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *