आइये मिलाते है, बिहार नवादा के यूट्यूब बॉय से…



वेद प्रकाश को यू ट्यूब ने सिल्वर क्रिएटर अवार्ड से नवाजा
नवादा की भाषा और संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने वाले वेद प्रकाश के चैनल के अबतक एक लाख 61 हजार 707 सब्सक्राइबर हो गए, वीडियो को अबतक 2.65 करोड़ से अधिक लोग देख चुके

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

नवादा.
नवादा की भाषा और संस्कृति को करोड़ों लोगों तक पहुंचाने वाले वेद प्रकाश को यू ट्यूब ने सिल्वर अवार्ड से नवाजा है। ये अवार्ड उन्हें बाईपोस्ट भेजा गया था। वेदप्रकाश ने एक्टीविस्ट वेद नाम से 21 दिसंबर 2016 को एक यूट्यूब चैनल बनाया। अबतक एक लाख 61 हजार 707 सब्सक्राइबर हो गए हैं। वेदप्रकाश के वीडियो को अबतक 2 करोड़ 65 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। हर दिन करीब एक लाख लोग इस चैनल को देखते हैं। यूट्यूब ने इस चैनल को वेरिफाई कर दिया और एक लाख सब्सक्राइबर होने पर सिल्वर क्रिएटर अवार्ड भी दिया है। वेद प्रकाश के यूट्यूब चैनल में नवादा जिले के पर्यटन स्थल और वंचित तबके की आवाज को प्रमुखता से रखी गई है। इनके चैनल में नवादा के ककोलत, बोलता पहाड़ कौआकोल, रेलवे स्टेशन, नवादा शहर, और हिसुआ बाजार के वीडियो को अबतक लाखों की संख्या लोग देख चुके हैं। आंकड़े की बात करें तो सिर्फ नवादा स्टेशन के वीडियो को 12 लाख और ककोलत के वीडियो को 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। कई वीडियो में वेद प्रकाश मगही भाषा में बोलकर मगही भाषा को भी आगे बढ़ाने की कोशिश की है। शादी, चैता, छठ और होली के कई मगही लोक गीत के वीडियो की काफी तारीफ की गई है। इसके अलावा पॉलिटिकल और एजुकेशनल कंटेंट भी होते हैं।

यूट्यूब चैनल के माध्यम से मैं अपनी मिट्टी, मातृभाषा और समाज के लिए कुछ कर पा रहा हूं
वेद प्रकाश कहते हैं कि मुझे खुशी होती है कि अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से मैं अपनी मिट्टी, मातृभाषा और समाज के लिए कुछ कर पा रहा हूं, इसके लिए दर्शकों का भरपूर साथ मिल रहा है। दरअसल, जो लोग नवादा से दूर रहते हैं, उनको उनके जिले से जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं। विदेश में रहने वाले लोग भी स्थानीय चीजों को देखते हैं। सोशल मीडिया न सिर्फ हमें अभिव्यक्ति और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्लेटफॉर्म देता है, बल्कि इससे अच्छी कमाई भी की जा सकती है, अगर किसी के पास बेहतर संवाद कौशल है, तो थोड़ी सी तकनीकी ट्रेनिंग के बाद कोई भी यूट्यूब से हर महीने हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं। मोबाइल फोन के कैमरे से वीडियो बना कर मोबाइल एप में एडिट की जा सकती है।


कौन हैं वेद प्रकाश
वेद प्रकाश नावदा के काशीचक प्रखंड के स्थायी निवासी हैं। कॅरियर के शुरुआती दौर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलाचक में करीब 5 साल शिक्षक रहे। फिर भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई कर पत्रकारिता किया। फिलहाल वे इन दिनों पॉलिटिकल पीआर का काम कर रहे हैं। वे जीतन राम मांझी के पीआरओ भी रह चुके हैं। अब तक 5 अलग-अलग विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं।

20-25 हजार मासिक की कमाई
-वेद प्रकाश के मुताबिक, उन्हें इस काम के जरिए प्रत्येक माह 20-25 हजार की कमाई हो रही है। वेद कहते हैं कि यूट्यूब चैनल को एडसेंस से तभी जोड़ा जाता है जब चैनल में एक हजार सब्सक्राइबर और एक साल में कम से कम चार हजार घंटे का व्यूज होना जरूरी है। तब वीडियो में चलने वाले विज्ञापन के आधार पर पैसे मिलते हैं। 10 हजार व्यूज पर करीब एक डॉलर चैनल वाले के हिस्से में आता है। साभार दैनिक भास्कर

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *