खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
नई दिल्ली. सरकार ने आईडीबीआई बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ महेश कुमार जैन को भारतीय रिजर्व बैंक का डेप्युटी गवर्नर नियुक्त किया है। फाइनैंस मिनिस्ट्री ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि महेश कुमार जैन को तीन साल के लिए केंद्रीय बैंक का डेप्युटी गवर्नर नियुक्त किया गया है।
Mahesh Kumar Jain, MD & CEO of IDBI Bank, appointed as Deputy Governor of Reserve Bank of India (RBI) for a term of three years pic.twitter.com/jH69Jq7Hgk
— ANI (@ANI) June 4, 2018
बैंकिंग में 30 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले जैन मार्च, 2017 में आईडीबीआई बैंक के एमडी बने थे। बता दें कि आरबीआई में पहले ही तीन डेप्युटी गवर्नर हैं, जैन चौथे होंगे। फिलहाल गवर्नर उर्जित पटेल के साथ डेप्युटी के तौर पर बीपी कानूनगो, विरल वी. आचार्य और एन.एस विश्वनाथन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
महेश कुमार जैन ऐग्जिम बैंक, एनआईबीएम और आईबीपीएस के बोर्ड में भी शामिल रह चुके हैं। यही नहीं बैंकिंग सेक्टर को लेकर बनी कई कमिटियों में भी वह अहम भूमिका में रहे हैं। साभार इकोनाॅॅमिक्स टाइम्स
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।