Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
कल्पना बताती हैं कि जिस तरह से उन्होंने पिछले कई सालों से मेहनत की थी और 12 से 13 घंटे की पढ़ाई रोजाना करती थीं, उससे उन्हें पूरा विश्वास था कि टॉप 10 में जरूर जगह बना लेंगी। हालांकि टॉपर बनने की खुशी कुछ अलग ही होती है और अब लग रहा है कि एक बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है। कल्पना एम्स में ऐडमिशन का सपना देख रही हैं। हालांकि नीट एग्जाम के स्कोर से एम्स में ऐडमिशन नहीं होता। एम्स के एमबीबीएस कोर्स में ऐडमिशन के लिए अलग एंट्रेंस होता है। पिछले महीने मई में हुए एम्स के एंट्रेंस का एग्जाम भी उन्होंने दिया है और जून में एम्स टेस्ट का रिजल्ट भी आना है। कल्पना का कहना है कि अगर एम्स में ऐडमिशन हो गया तो वे वहां से पढ़ाई करेंगी। अगर एम्स में ऐडमिशन नहीं हो पाता है तो फिर नीट के स्कोर के बेस पर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगी।
कल्पना के माता-पिता दोनों हैं टीचर
कल्पना के पिता राकेश मिश्रा बिहार के सीतामणी में डाइट में लेक्चरर हैं और मां भी बिहार में स्कूल टीचर हैं। पैरंट्स के सहयोग के बिना इतनी बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हो सकती। कल्पना के पिता राकेश ने बताया कि उन्हें जैसे ही बेटी की कामयाबी का पता चला, उन्होंने फोन पर बधाई दी। कल्पना इस समय दिल्ली में अपनी बहन के साथ हैं और उनके माता- पिता भी अपनी बेटी की कामयाबी की बात सुनकर बिहार से दिल्ली आ रहे हैं।
691 मार्क्स पाकर किया टॉप
कल्पना ने 720 में से 691 मार्क्स पाए हैं। उनका पर्सेंटाइल स्कोर 99.999921 है। कल्पना ने फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 और बायोलॉजी में 360 में से 360 मार्क्स हासिल किए हैं। कल्पना कुमारी मूल रुप से बिहार की रहने वाली हैं। उनका घर शिवहर जिले में है।
12वीं का रिजल्ट आना बाकी
कल्पना ने बिहार बोर्ड से 12वीं का एग्जाम दिया है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में बिहार बोर्ड का रिजल्ट भी आ जाएगा। उन्हें पूरी उम्मीद है कि 12वीं में भी काफी अच्छे मार्क्स मिलेंगे क्योंकि मेडिकल एंट्रेंस के साथ स्कूल बोर्ड की भी खूब तैयारी की थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल एंट्रेंस और बोर्ड एग्जाम के काफी सारे टॉपिक्स कॉमन हैं। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी के साथ रेफरेंस बुक्स भी जरूर पढ़नी चाहिए। जितनी ज्यादा प्रैक्टिस कर सकें, उतना बेहतर होता है। कल्पना ने बिहार में भी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग ली और कुछ समय दिल्ली में भी तैयारी की है। साभार नवभारत टाइम्स
Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।