Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
- शिवराज कैबिनेट के जनता को खुश करने वाले फैसले
भोपाल.
आज मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई । बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई । बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने दी । फ्लेट रेट पर बिजली देने की मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है । जुलाई माह से गरीबों को 200 रुपए महीने पर बिजली दी जायेगी, जिसमे वो पंखा, टीवी, बल्ब जला सकेंगे । सीएम कई मौके पर यह घोषणा कर चुके हैं, आज कैबिनेट ने इसे मंजूर कर दिया है । नरोत्तम मिश्रा ने बताया मजदूरों ,गरीबो के बकाया बिल माफ किये जायेंगे । मुख्यमंत्री जनकल्याण समृद्धि योजना में पंजीयन करने वाले मजदूरों गरीबों के बिल माफ़ होंगे । जुलाई महीने में प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे, 1806 करोड़ की सब्सिडी दी जायेगी ।
इसके अलावा 2005 के बाद शासकीय सेवा में आये कर्मचारियों को ग्रेच्यूटी का लाभ दिया जाएगा, इस प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है । 2018 से यह सुविधा लागू होगी । विश्व पर्यावरण दिवस पर भी बैठक में चर्चा हुई । नरोत्तम मिश्रा ने बताया हमारी सरकार पहले से ही पर्यावरण को लेकर काम कर रही है । 15 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा ।
यह प्रस्ताव भी हुए मंजूर ।
= 10 जून को किसानों को 265 रुपए प्रोत्साहन राशि किसानों को बाटी जाएगी।
= प्रत्येक ब्लाक पर 13 जून की असंगठित मजदूरो को कार्ड वितरण ।
= 20 जून की चना मसूर सरसो की प्रोत्साहन राशि बटेगी ।
= पुराने बिल माफ़ होंगे ।
= जुलाई के माह से पंखा,टीवी,बल्ब पर दो सौ रू माह गरीबो से ।
= 77 लाख को बिजली योजना से लाभ होगा, 1068 करोङ की राशि सब्सिडी दी जायेगी ।
= 16.1.2018 से ग्रेच्यूटी मिलेगी कर्मचारियो को ।
= मृदा परीक्षण योजना को जारी रखने की मंजूरी ।
= शिवपुरी जिले में ग्राम पंचायत पोहरी को नगर परिषद के रूप में मंजूर दी गयी ।
= मुख्यमंत्री खेत तीर्थ दर्शन योजना को जारी रखने पर मंजूरी ।
= भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय स्थापना की योजना को जारी रखने पर मंजूरी ।
= पिछड़ा वर्ग पोस्टमेट्रिक छात्रावास के लिए पात्रता की राशि वार्षिक आय की सीमा को 75 हजार से बढ़ाकर 3 लाख किया गया ।
= सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक की तरह जनजाति विभाग में सहायक शिक्षकों, उच्च श्रेणी शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान 1.7.2014 से मंजूरी ।
Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।