Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति का संयोजक बनने के बाद ज्योतिराधित्य सिंधिया यह पहला मौका है जब दोनों नेेेेता एक साथ नजर आए। भोपाल में शिवराज सरकार को घेरने के लिए 5 जून को बैल गाडी यात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थेेे। यह यात्रा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे को देखते हुए की गई। राहुल गांधी की मंदसौर में 6 जून को बड़ी सभा है, वही मंदसौर जगह है जहां पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान किसान मारे गए थे।
म.प्र. में पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते भावों के विरोध में आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमल नाथ जी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ व हजारों कार्यकर्ताओं के बीच बैलगाड़ी की सवारी कर सरकार को आइना दिखाया। बैलगाड़ी यात्रा में बड़ी संख्या मेें कांग्रेस कार्यकर्ता का जनसैलाब दिखाई दिया।
राहुल की इस सभा को मध्यप्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश माना जा रहा है। ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव अभियान समिति संयोजक के लिए अपनी ताकत दिखाने का ये सबसे बड़ा मौका है। अगर राहुल की सभा में भारी भीड़ जुटती है और भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने में कांग्रेस सफल रहती है तो नाथ औऱ सिंधिया को इस पहले बड़े टेस्ट में पास माना जाएगा।
इसके विपरित अगर सभा भीड़ के लिहाज से अपेक्षित छाप नहीं छोड़ तो नाथ और सिंधिया के नेतृत्व पर उनके विरोधी तत्काल अंगुली और सवालिया निशान भी उठा सकते है। इसलिए सिंधिया और नाथ खेमा इस आयोजन को अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाकर जुटा हुआ है। चारों कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों को भी अलग-अलग क्षेत्रों में भेजकर भीड़ जुटाने की तैयारी है,हालांकि ये सबस जानते है कि जिस मंदसौर जिले में राहुल सभा करने आ रहे है वहां हाल ही में कांग्रेस की गुटबाजी एक नेता को प्रदेश समिति में लिए जाने के बाद खुलकर सामने आ गई थी। पूर्व सांसद मिनाक्षी नटराजन और उसके समर्थकों ने खिलाफत का झंडा बुलंद कर दिया था। इस्तीफे का दौर भी चला था, हालांकि बाद में कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व यह कहता नजर आया था कि सब कुछ सामान्य है और किसी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।
Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।