मंदसौर Live : “मृत किसानों के घरवालों को राहुल की सभा में जाने से रोका”



www.thedmnews.com

Email – thedmnewsnetwork@gmail.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

भोपाल.

मध्‍य प्रदेश के मंदसौर गोलीकांड की बरसी के दिन कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी किसानों की जनसभा को संबोधित करेंगे। ये जनसभा मंदसौर के पिपलिया मंडी में होगी, कांग्रेस ने इसका नाम ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ रखा है। गौरतलब है कि मध्‍य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने वाले हैं , ऐसे में राहुल की ये रैली कांग्रेस के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है, जिसको सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गए हैं।

Jun 6, 2018 10:27 AM गोली कांड में मारे गए अभिषेक के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उन्हें धमकी दे रहा है कि राहुल गांधी से नहीं मिले।

Jun 6, 2018 9:41 AM रैली के लिए सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं, करीब 50 पुलिस अधिकारी, सुरक्षा बलों की पांच कम्पनियां, 600 अतिरिक्त जवानों की तैनाती है।

Jun 6, 2018 9:38 AM मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी की रैली को कहा कि वो यहां चुनावी फसल काटने आ रहे हैं।

Jun 6, 2018 9:37 AM रैली में 6 जून 2017 को जिन किसानों की मौत हुई उनके परिजनों को शामिल होने का न्यौता भेजा गया है।

Jun 6, 2018 8:45 AM कांग्रेस पार्टी का दावा है कि रैली में दो लाख लोग जुटेंगे।

Jun 6, 2018 8:11 AM राहुल गांधी बुधवार को दोपहर एक से तीन बजे तक श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

Jun 6, 2018 7:29 AM मालूम हो कि पिछले साल किसान संगठनों ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में अपनी मांगों लेकर आंदोलन किया था, जिसमें राज्य पुलिस की फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी
साभार वन इंडिया हिन्‍‍‍‍दी

www.thedmnews.com

Email – thedmnewsnetwork@gmail.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *