Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
-मंदसौर में बोले राहुल गांधी मध्यप्रदेश में बनाओं कांग्रेस की सरकार
मंदसौर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाओं 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ होगा। ११वां दिन भी नहीं आने देंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि किसानों के हित में ये कुछ भी नहीं कर रहे है। मध्यप्रदेश में अकेले मध्यप्रदेश में 1200 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। किसान और युवा बेरोजगार और परेशान है। मुख्यमंत्री अपनी छवि चमकाने में विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे है।
राहुल बुधवार को मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में सभा को संबोधित कर रहे थे। यहीं पिछले साल आज ही (6 जून 2017) के दिन किसान आंदोलन के दौरान गोलीकांड में किसानों की मौत हो गई थी। उनकी बरसी पर कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा में राहुल ने ज्यादातर समय देश में किसानों और युवाओं के बुरे हाल पर अपना भाषण केंंद्रीत किया। उन्होंने परंपरागत ढंग से मोदी और शिवराज सरकार पर किसानों और बेरोजगारी से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा मोदी ने किया था। यहां उपस्थित लोग बताए की किसी एक को भी रोजगार मिला है। बैंक खाते में 15 लाख रुपया डाले जाने के वादे पर भी सवाल उठाते हुए राहुल बोले किसी के खाते में 15 लाख क्या 5 रुपए भी मोदी ने डाले हो तो हाथ उठाकर बताए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे प्रधानमंत्री को किसानों की नहीं उद्योगपतियों को ज्यादा फिक्र है। देश से लोग करोड़ों रुपए लेकर भाग रहे है। उन पर सरकार रहम कर रही है। पर किसानों का कर्ज माफ करने की दिशा में कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है। अकेले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने इतने करोड़ की गड़बड़ी की है कि उससे मध्यप्रदेश के किसानों का कर्जा दो बार माफ हो जाए। राहुल ये बताना भी नहीं भूले की 15 साल से भाजपा आरएसएस से परेशान मध्यप्रदेश की जनता और किसानों को केवल कांग्रेस ही राहल और मुक्ति दिला सकती है। केवल और कमलनाथ और ज्योतिराधित्य सिंधिया ही ये कर सकते है। राहुल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी हिदायत दी की वो घर-घर जाए और लोगों को बताए की केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने किसी तरह उनके साथ वादा खिलाफी की है। टीम कांग्रेस की एकजुटता का जिक्र भी राष्ट्रीय अध्यक्ष कर गए। सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के संयोजक ज्योतिराधित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया। बड़ी संख्या में कांग्रेसी इस मौके पर मौजूद थी।
Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।