Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
मंदसौर.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर में युवाओं में उत्साह का संचार करते करते कुछ ऐसा बोल गए कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। राहुल ने युवाओं से रोजगार की बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार आने दो हम चायना से कॉम्पीटिशन करके दिखाएंगे। मंदसौर के युवाओं में कोई कमी नहीं है। दस साल के अंदर चायना की राजधानी बीजिंग में हम उनको मंदसौर का लहसुन खिलाएंगे। ये हम कर सकते है लेकिन ये आपकी शक्ति के साथ होगा।
और ये भी कहा…
– मोदीजी की जेब में टेलीफोन, टेलीफोन के पीछे लिखा है मेड इन चायना
– मोदी जी गुजरात में चायना के राष्ट्रपति के साथ झूला झूलते है
– जहां भी देखो मेड इन चायना, ये है शिवराज और मोदीजी का हिंदुस्तान
– हम चाहते है किसान के बच्चे को शिक्षा और रोजगार मिले
– मेरा सपना है यहां फोन पर लिखा हो मेड इन मंदसौर
– मध्यप्रदेश के हर जिले में कुछ न कुछ उगाया जाता है। कहीं सोयाबीन, कहीं आलू, कहीं गन्ना, टमाटर। हर जिले में किसानों के खेत के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा देंगे। इसका लाभ किसानों को होगा। पूरे मध्यप्रदेश में फूड चेन बनाएंगे। इन यूनिटों में युवाओं को रोजगार देंगे।
Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।