खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
प्रवीण तोगड़िया की इंदौर में pc के प्रमुख point
– आज भारतीय किसान मजदूर महासंघ के निमंत्रण पर मंदसौर की एक साल पहले की पोलिस गोलीबार की हत्याकांड की श्रदांजलि के लिए आया हूँ.
– 24 जून को दिल्ली में हिंदुत्व का नया अभियान नई संस्था से शुरू करूँगा गत 50 सालो से हिन्दू हित का जो काम कर रहा था उसे और तेज करने जा रहा हूँ.
– 1 दशक से ज्यादा समय तक संगठन में रहकर किसानों के विषय उठता रहा हूँ। vhp में रहते हुए भी मंदसौर घटना का विरोध किया था। प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किसानों के हित की मांग की थी.
– किसान पर कर्ज भी है और वो आत्महत्या कर रहा है। ये कर्ज और ये आत्महत्या सरकार के कारण है.
– इन्ही किसानो की मांग को लेकर आया हूँ देश भर में 3 लाख से ज्यादा किसानों ने आत्म हत्या की है. जो अन्न उगाता है जिसे दुनिया खाती है और देश मे वो दुखी है तो देश खुश नहीं हो सकता.
– किसानों को लागत से डेढ़ गुना मूल्य c2 की पद्धति से मिले.
– 2014 के चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश मांगेंगे.
– हिंदुस्तान में सिर्फ 6 प्रतिशत किसानों को डेढ़ गुना से मूल्य मिला है. Bjp अपना वचन पूरा करे.
– अमेरिका में 90 प्रतिशत को चीन में 70 प्रतिशत को और भारत मे 8 प्रतिशत किसानों को फ़सल बीमा योजना का लाभ मिलता है.
– भारत मे बीमा कंपनियों को फसल बीमा के नाम पर लाभ दिया जाता है। 3 कंपनियों के कमाने का जरिया बन गया है.
– माल्या को 8 लाख करोड़ ले के भागने देते है। और किसानों से खम्बो के लिए 60 हज़ार रुपये लेते है। यहां के मुख्यमंत्री खुद किसान है ये खम्बो के पैसे हटवा दे.
– आज मंदसौर में जा कर संपर्क करते करते देश व्यापी किसानो के लिए लड़ूंगा। राम मंदिर के लिए भी लड़ूंगा और किसान कर्ज मुक्ति के लिए भी
किसानों के हित की मांग को लेकर पूरे देश मे अभियान चलाने वाला हूँ.
– प्रणव मुखर्जी गांधी और नेहरू की विचारधारा का जिक्र किया हम सावरकर हेडगेवार को मान ने वाले है
– Vhp सिर्फ धामिर्क मसलो पर था वो नए संघठन में जरूर रहेगी। किसानो समेत और भी नए मसले जुड़ेंगे।
– Bjp को प्रणव मुखर्जी प्रिय है प्रवीण तोगड़िया नहीं इसलिए नया संघठन बनाना पड़ रहा है। मंदिर निर्माण के लिए आये चंदे का एक एक पैसे का सही हिसाब vhp ने रखा है.
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।