Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
What’s App – 91096 88189
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
– देपालपुर में 11 से 14 जून तक महायज्ञ
– पहले दिन निकली भव्य कलश यात्रा
इंदौर.
इंदौर जिले की देपालपुर तहसील में होने जा रहे सबसे बड़े महायज्ञ की शुरूआत हो चुकी हैं। 11 से 14 जून गुरुवार तक चलने वाले इस महायज्ञ में सभी सादर आमंत्रित है। विराट 108 कुण्डीय महामृत्युंजय गायत्री महायज्ञ का आयोजन देपालपुर के प्रसिध्द मंदिर चौबीस अवतार में किया जा रहा है। पहले दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। आयोजकों का दावा है कि 30 हजार से ज्यादा महिलाएं थी। कार्यक्रम के आयोजक देपालपुर के पूर्व विधायक स्व. जगदीश पटेल के सुपुत्र और कांग्रेस नेता विशाल पटेल है। इसके लिए विशाल पटेल लगभग पंद्रह दिनों से गांव-गांव जा कर ग्रामीणों को आमंत्रित कर रहे थे।
विशाल का शक्ति प्रदर्शन
विशाल पटेल की यात्रा को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। यात्रा के बाद से विरोधियों में हलचल तेज हो गई है। पटेल आगामी चुनाव में कांग्रेस की तरफ से टिकट की दावेदारी कर रहे है।
Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
What’s App – 91096 88189
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।