11 घंटे रोज की मेहनत रंग लाई, बोले JEE ADVANCED टाॅॅॅपर



www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

नई दिल्‍ली.

जेईई मेन्स 2018 के रिजल्ट में ऑल इंडिया में चौथे टॉपर प्रणव गोयल ने खुद अपनी सफलता का राज खोला और बताया कि ये इतिहास कैसे रचा।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई मेन्स-2018 के नतीजे सोमवार शाम को घोषित कर दिए गए। नतीजों में ट्राईसिटी के प्रणव गोयल ने ऑल इंडिया में चौथा रैंक हासिल कर ट्राईसिटी में टॉप किया है। वहीं, विश्व राकेश विग ने ऑल इंडिया में 45वां रैंक लेकर ट्राईसिटी में सेकेंड पोजिशन हासिल की है।

इन दोनों के लिए यह कामयाबी की मंजिल नहीं, बल्कि एक सीढ़ी भर है। क्योंकि दोनों का सपना आईआईटी में एडमिशन लेने का है और वह तभी पूरा हो सकता है जब जेईई एडवांस में बेहतरीन स्कोर ले पाएंगे। जेईई मेन्स के बाद अगर जेईई एडवांस में अपीयर होना है तो मेन्स की कोई वेटेज नहीं मिलती। 1 लाख 20 हजार तक रैंक हासिल करने वाले एडवांस में अपीयर हो सकते हैं।

प्रणव ने 360 नंबर की इस परीक्षा में 350 नंबर हासिल किए। प्रणव अपने बिजनेसमैन पिता पंकज गोयल और मां ममता गोयल के साथ चंडीगढ़ सेक्टर-15 में रहता है। मेन्स का नतीजा आने के बाद प्रणव का फोकस सिर्फ एडवांस पर है। प्रणव ने बताया कि उसे कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करनी है। उसने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में सभी तरह के ओलंपियाड पास किए हुए हैं।

प्रणव ने बताया कि मेन्स उसकी रेस का एक पड़ाव है और उसे कहीं और पहुंचना है। प्रणव ने बताया कि वह रोजाना 11 घंटे पढ़ता है। जिस वक्त पढ़ाई करता है, इस बात का ध्यान रखता है कि उसका ध्यान ना भटके। जेईई एडवांस को क्रैक करने ज्यादा मुश्किल है, इसलिए उन्हें अब और भी ज्यादा तैयारी करनी होगी।

प्रणव का कहना है कि आज वे जिस भी मुकाम पर हैं, उसका सारा श्रेय उनके पिता और टीचर्स को जाता है। अगर जेईई एडवांस को क्रैक कर पाते हैं तो मुंबई आईआईटी में एडमिशन लेकर कंप्यूटर साइंस के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहेंगे। साभार अमर उजाला

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *