खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
जबलपुर.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का विरोध करने से पहले महिला कांग्रेस समेत कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने नौदराब्रिज स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के सामने गिरफ्तार किया। पुलिस को आशंका थी कि अमित शाह के आने-जाने के मार्ग में काले झंडे दिखाए जा सकते हैं, इसलिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। डुमना एयरपोर्ट से अमित शाह भेड़ाघाट की ओर रवाना हुए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर भेड़ाघाट तक जगह-जगह स्वागत पंडाल लगाए गए। जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया गया। सबसे पहले अमित शाह ने डुमना विमानतल पर स्वागत पंडाल में जाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। भेड़ाघाट में नर्मदा पूजन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रबंध समिति और कोर कमेटी की बैठक लेंगे।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।