रमजान में बच्चे रख रहे पहला रोजा



www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

अलीराजपुर.

रमजान के महीने में छोटे बच्चे रोजा नहीं रखा करते। इस्लाम के मुताबिक, 7 साल से कम उम्र के बच्चे रोजा नहीं रखते लेकिन नियम को तोड़ते हुए 5 साल के आतीफ खान पिता इमरान खान ने इस रमजान में अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा।

रमजान के इस पाक महीने की ओर अपने माता-पिता व दादा व अपने से दो वर्ष बड़े आबीद का रुझान, जोश और आस्था देखते हुए बच्चे ने रोजा रखने की इच्छा जताई और रोजा रखा। आतीफ ने अपने से दो वर्ष बड़े भाई आबीद के साथ रोजा रखा।

आतीफ के दादा लतीफ खान बाबुजी ने बताया, ‘इस्लाम में 5 साल के बच्चे को रोजे रखने की इजाजत नहीं देता, लेकिन बच्चे ने अपनी जिद और आस्था के चलते रोजा रखा। जब हमने उसे रोकना चाहा और कहा कि इस बार यह बेहद मुश्किल है क्योंकि रमजान गर्मियों में पड़ा है तो उसने कहा कि वह पूरा दिन एसी में बैठेगा लेकिन रोजा रखेगा। रोजे के दिन जहां वयस्क लोग शाम होते-होते प्यास से तड़पने लगते हैं, आतीफ पहले रोजे के दिन साढ़े 15 घंटों तक बगैर पानी के रहा। शाम 7:22 बजे तक इफ्तार तक उसने कुछ नहीं खाया। पहले रोजे के लिए आतीफ को ईदी के रूप में कैश, नए कपड़े और खिलौने मिले।

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *