Mercedes का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च, कीमत 2.55 करोड़



नई दिल्ली
ई क्लास रेंज का टॉप परफॉर्मेंस वर्जन लॉन्च करने के बाद आज मर्सडीज ने भारत में S 63 Coupe का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया। इस गाड़ी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये रखी गई है। मर्सडीज S 63 में 4.0 लीटर, twin-turbo, V8 इंजन दिया गया है।

इस गाड़ी में लगा इंजन 612 हॉर्सपावर की ताकत और 900 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 9 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि रियर वील्ज को पावर पहुंचाता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इस S 63 Coupe को महज 3.5 सेकंड्स लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

19 इंच के अलॉय वील्ज
इस टू डोर वाली कूपे में नया ग्रिल और बड़े एयर इनटेकर्स लगाए गए हैं। 19 इंच के अलॉय वील्ज इस कार में देखने को मिलेंगे। इस कार की लिमिटेड यूनिट्स ही भारत में बेची जाएंगी। AMG S 63 का भारत में केवल कूपे वर्जन ही फिलहाल लाया गया है लेकिन इंटरनैशनल मार्केट में इसका कैब्रियोले अवतार भी आता है। भारत में इसको मिलकार मर्सडीज अब कुल 15 एएमजी मॉडल्स आॅफर कर रही है।

ऐसा है कार का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो मर्सडीज S 63 Coupe में नापा लेदर, फ्रंट में एएमजी बैज और पिछली सीट पर बैकरेस्ट्स हैं। इसमें 12.3 इंंच टीएफटी वाइडस्क्रीन कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इंजन, ट्रांसमिशन आॅइल टेंप्रेयर से लेकर टायर टेंप्रेचर और प्रेशर तक की जानकरी मिलती है।

पोर्शे, बेंटली की कारों से मुकाबला
Mercedes-AMG S 63 कूपे का भारत में Porsche Panamera Turbo और Bentley Continental GT से मुकाबला होगा। बीएमडब्ल्यू भी 8 सीरीज पर बेस्ड एम8 कूपे तैयार कर रही है। इसे इंटरनैशनली इसी साल लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में एंट्री पर यह भी मर्सडीज एएमजी एस63 कूपे की कॉम्पिटीटर होगी। साभार नवभारत टाइम्‍‍‍सस

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *