नई दिल्ली.
जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुपर्ट स्टॉड्लर को डीज़ल उत्सर्जन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऑडी कंपनी को चलाने वाली कंपनी फोक्सवैगन के एक प्रवक्ता ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
म्यूनिख़ के अभियोजकों ने कहा है कि स्टॉड्लर को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि इस बात की आशंका थी कि वो सबूतों को मिटाने की कोशिश कर सकते हैं.
ये घोटाला क़रीब तीन साल पहले सामने आया था जब फोक्सवैगन की कारों में प्रदूषण के स्तर के आंकड़े को कम कर दिखाने के लिए एक ख़ास डिवाइस के इस्तेमाल की बात सामने आई थी.
2015 में कंपनी ने ये माना था कि उसने अमरीका में डीज़ल कार उत्सर्जन परीक्षणों में हेराफेरी की है. कंपनी का कहना था कि उसने अमरीकी नियामकों को धोखा दिया है और अधिक सकारात्मक नतीजे देने के लिए कारों में एक ख़ास उपकरण लगाया है.
हालांकि ये ख़ास डिवाइस पहले केवल फोक्सवैगन की ही कारों में पाए गए थे, लेकिन बाद में सहायक कंपनी ऑडी भी इस विवाद में घिर गई.
पिछले महीने ऑडी ने इस बात को स्वीकार किया था कि ऑडी के ए6 और ए7 मॉडल की 60 हज़ार कारों में डीज़ल इंजन में प्रदूषण को कम कर के दिखाने वाले ख़ास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है.
पिछले साल इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद ऑडी ने 8 लाख 50 हज़ार गाड़ियों को वापस लिया था. इनमें से कुछ कारों में सुधार की ज़रूरत थी.
म्यूनिख़ में अभियोजकों का कहना है कि स्टॉड्लर पहले अपने कानूनी सलाहकारों से बात करेंगे जिसके बाद बुधवार तक उनसे पूछताछ की जाएगी.
जर्मनी के अख़बार सेदुश्चे ज़ीतुंग के अनुसार रुपर्ट स्टॉड्लर की गिरफ्तारी के बाद फोक्सवैगन की सुपवाइज़री बोर्ड ने अंतरीम मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ब्राम स्कॉट के नाम की पेशकश की है.
लेकिन इस मामले में अभी सुपरवाइज़री बोर्ड किसी फ़ैसले तक नहीं पहुंची है. साभार बीबीसी हिन्दी
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।