भारतीय करोड़पतियों की संख्या 20% और संपत्ति 21% बढ़ी
एजेंसी.मुंबई
देश में 2017 में करोड़पतियों की संख्या में 20% का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही करोड़पतियों की दौलत में भी 21% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। फ्रांस की कंसल्टिंग और टेक फर्म कैपजेमिनी की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। पैसों के वितरण में असमानता को लेकर बढ़ती सामाजिक चिंताओं के बीच आई इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमीरों (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स या एचएनआई) की संख्या में 20.4% का इजाफा हुआ है, वहीं उनकी कुल संपत्ति 21% बढ़कर 68 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
कैपजेमिनी ने कहा कि एचएनआई की संख्या और संपत्ति दोनों के मामले में भारत की ग्रोथ क्रमशः 11.2% और 12% के ग्लोबल औसत से ज्यादा रही है। अमेरिका, जापान, जर्मनी और चीन दुनिया में सबसे ज्यादा अमीरों वाले देश हैं। 2017 में इस कतार में 11वीं रैंक के साथ भारत भी शामिल हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वैश्विक स्तर पर भारत सबसे तेजी से विकसित होने वाला मार्केट बना हुआ है।’ रिपोर्ट में एचएनआई का वर्णन ऐसे शख्स के रूप में किया गया है, जिसकी निवेश योग्य संपत्ति 10 लाख डॉलर (यानी 6.7 करोड़ रुपए) से ज्यादा है। ग्रोथ की वजहों में से सालभर में मार्केट कैपिटलाइजेशन में 42% का बढ़ना प्रमुख है। वहीं रियल एस्टेट की कीमतें औसत 4.8% बढ़ी और जीडीपी ग्रोथ 6.7% रही, जो दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा रही है। रिपोर्ट में जीएसटी के असर को ‘ट्रांजिटरी’ या अल्पकालिक बताया गया। इसके अलावा दूसरे कारकों में मॉनिटरी पॉलिसी में स्थिरता, नोटबंदी का असर कम होना और ऊंची बचत दर रही, जिससे अमीरों को संपत्ति बढ़ाने में मदद मिली। जनवरी में हुई स्टडी में कहा गया था कि सालभर में कमाई गई कुल संपत्ति का 73% हिस्सा देश की 1% आबादी की झोली में आया। ऑक्सफैम की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल आबादी में से 67 करोड़ लोगों की वेल्थ में महज 1% का इजाफा हुआ।
– जीएसटी और नोटबंदी का असर बहुत कम समय रहा, बचत दर ऊंची रही
– कैपजेमिनी वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट-2018: 2.63 लाख करोड़पति बढ़े, 68 लाख करोड़ हुई अमीरों की दौलत
– अमीरों की संपत्ति पहली बार 4,760 लाख करोड़ पार हुई
– अमीरों की दौलत में लगातार छठे साल बढ़ोतरी। 2011 के बाद दूसरी सबसे बड़ी। साभार भास्कर
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।