भोपाल.
राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में दिलदहला देने वाली घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं| एक किसान परिवार दबंगों का कहर टूटा है| जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों को रोकने पर किसान को ज़िंदा जला कर मार डाला | इस घटना से लोगों में आक्रोश है| वहीं कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है यह घटना प्रदेश के लिए शर्मनाक है|
कमलनाथ ने कहा घटना की जांच के दो लोगों की कमेटी बनाकर भेजा जाएगा, इस पूरी घटना का खुलासा जनता के सामने होगा| कमलनाथ ने कहा प्रदेश में रेत जुआ सट्टा हर जगह माफिया हावी है, प्रदेश को लूटा जा रहा है| भाजपा को यात्रा निकाना है तो माफ़ी यात्रा निकालना चाहिए, अब एक ही उपाय बचा है जनता से माफ़ी मांगने का| इससे पहले पीसीसी चीफ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा, कमलनाथ ने लिखा प्रदेश के बैरसिया की दलित किसान को ज़िंदा जलाने की घटना , स्तब्ध व झकझोरने वाली घटना है। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। आख़िर यह सरकार दलितों के साथ प्रदेश में निरंतर हो रही उत्पीड़न की घटनाओं को कब रोकेगी।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।