-मप्र विधानसभा का अंतिम सत्र सोमवार से
-कांग्रेस ने की शिवराज सरकार को घेरने की तैयारी
भोपाल.
वर्तमान विधानसभा का आखिरी सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार होने के आसार दिखाई देने लगे है। विपक्ष शिवराज सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सत्र की पूर्व संध्या पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास इनके घाटोले और फर्जीवाड़े की फेहरिस्त हैै। शिवराज सरकार अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए बहने व विभिन्ना हथकंडे अपनाएगी।
कांग्रेस विधायक दल की बैैठक से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए नाथ ने कहा कि कांग्रेस चाहेगी की सदन पूरा भी चले और उसका समय भी बढ़े। नाथ ने कहा कि अब समय पांच वर्ष की घोषणाओं पर हिसाब-किताब, जवाब देने का है। सरकार से पूछेंगे कि इतनी घोषणां की जा रही है, इसके लिए राशि कहां से आएगी। यह घोषणाएं कब पूरी होगी और कैसे पूरी होगी।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।