उज्जैन.
श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर के चारों ओर छोटी-छोटी शिखरियों पर पूर्व में स्वर्ण रोहित किया गया था। वहीं शिखर के सबसे ऊपर सोने का सूर्य लगा है। रविवार-सोमवार को रात्रि में नागचंद्रेश्वर मंदिर के निकट की गुंबद का स्वर्ण वाला हिस्सा निकल कर गिर गया। हालांकि सुबह मंदिर के सेवकों ने मंदिर समिति के कार्यालय पर इसे जमा करा दिया है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को तड़के 3:30 बजे कबूतर तथा बिल्ली की झड़प के बीच स्वर्णा रोहित गुंबद नागचंद्रेश्वर की छत पर आ गिरा। मंदिर में सुबह आने वाले नियमित दर्शनार्थियों ने मंदिर प्रशासन के सेवकों को स्वर्ण शिखरी गिरने की जानकारी दी। बाद में नागचंद्रेश्वर मंदिर से छत पर जाकर सोने कि शिखरी निकाल मंदिर प्रशासन को सौंप दी है।
इसके बाद दोपहर में दो अन्य शिखर से भी सोने की शिखरी गिरी थी। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सालों पहले दानदाताओं के माध्यम से मंदिर के शिखर को स्वर्ण मंडित किया गया था। तभी से संधारण कार्य नहीं होने के कारण छोटी शिखरी निकल कर गिर रही है। मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप गरूड़ ने बताया कि स्वर्ण मंडित शिखरों का अवलोकन कराया जाएगा जो हिस्सा निकल रहा है उसे फिर से संधारित करेंगे।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी