भोपाल.
मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है इस बार यह चुनाव दो राजनैतिक दलों के बीच नही बल्कि मध्य प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता का भविष्य तय करेगी आने वाली सदी की रूप रेखा तय करेगी। सिंधिया ने कहा जिस तरह से यह सरकार 14 साल से प्रदेश में है। उसी का नतीजा है कि मध्य प्रदेश में गंभीर माहौल बना है। एक तरफ शिवराज जी की घोषणायें होती है वही दूसरी तरफ स्थिति गंभीर हो रही। सिंधिया ने कहा शिव’राज’ ‘शव’राज बन गया है| सिंधिया चुनाव अभियान समिति की बैठक के बाद प्रेस्से कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे|
सिंधिया ने कहा चाहे महिलाओं का मामला हो या किसानों की बात हो या युवाओं की बेरोजगारी की बात हो हर तरफ घोषणाओं का भण्डार है और जमीनी हकीकत उलट है। उन्होंने कहा मीडिया को आज प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रदेश में रेत माफिया हो या व्यायाम मामला हो पत्रकारो को मौत के घाट उतारा जा रहा है। महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है। मंदसौर की घटना दिल दहलाने वाली घटना । भाजपा के सांसद विधायक जब मिलने जाते है संवेदनहीन बयान देते है। प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नही है।पूरे प्रदेश में बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं। और शिवराज सिर्फ मुख्य्मंत्री निवास पर बैठक कर रहे है। जिस प्रदेश में महिला की आबरू सुरक्षित नही वहा ऐसी सरकार का सुशासन नही हो सकता ।
मंदसौर मामले में क्लीन चिट..तो फिर जिम्मेदार कौन
प्रदेश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर सिंधिया ने कहा कि इस मामले में सरकार नाकाम साबित हो रही है। केवल घोषणाएं कर रही हैं। मध्य प्रदेश में सरकार निरंकुश हो चुकी है| मंदसौर में नाबालिग से बलात्कार मामले पर सिंधिया ने कहा ये पुलिस की नही मुख्यमंत्री की नाकामी है| सिंधिया ने मंदसौर गोलीकांड में अधिकारियों को मिली क्लीन चिट पर भी सवाल उठाया। सिंधिया ने कहा मंदसौर मामले में क्लीन चिट दे दी तो फिर कौन जिम्मेदार है। जबाब दे शिवराज। इस घटना में 6 किसानों की मौत हुई इनकी मौत का जिम्मेदार कौन है, यह जवाब सरकार को देना होगा सिंधिया ने बैरसिया में किसान की हत्या के मामले में और मंदसौर में बालिका के साथ हुए बलात्कार की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है| मुझे पीड़ित परिवार ने बताया है बैरसिया मामले में तहसीलदार धमकी दे रहा है ।
एक करोड़ की घोषणा से जान वापस नहीं आती
सिंधिया ने कहा बैरसिया में किसान को जिंदा जलाकर मार डाला जाता है। कल रात जब मृतक किसान की पत्नी बेटे से मिलने गया तो परिवार फूट फूट कर रो रही थी, उसने कहा मैं गुहार लगाती रह गई और पति को मौत के घाट उतार दिया गया और इसके बाद FIR लिखने में 4 घंटे लग गए। इस पूरी घटना के जिम्मेदार शिवराज सिंह और सरकार है। सिंधिया ने कहा घोषणाए की जाती है एक करोड़ की लेकिन जान वापस नहीं आती।
कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों को नगद भुगतान करेंगे
किसानों के मुद्दे पर सिंधिया ने कहा मंडियों में किसान परेशान है, किसानों को समर्थन मूल्य से नीचे फसल देनी पड़ रही है । भावान्तर का अंतर सब मंत्रियों की जेब मे जा रहा है।मध्य प्रदेश में आज बहुत गंभीर वातावरण है| योजनाओ और धरातल के बीच बड़ी खाई है| मध्य प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए Mou कोई भी धरातल पर नहीं आ पाए।हर 3 महीने में प्रदेश सरकार का कोई ना कोई भ्रष्टाचार सामने आ जाता है| सिंधिया ने कहा कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम एक-एक मुद्दे पर कार्रवाई करेंगे और इन लोगों को बेनकाब करेंगे| अगर हमारी सरकार आई तो किसानों को नगद भुगतान करेगे।
सिर्फ जुमलेबाजी कर रही सरकार
बेरोजगारी पर सिंधिया ने कहा मध्य प्रदेश का डेढ़ करोड़ युवा बेरोजगार है और प्रधानमंत्री सलाह दे रहे पकौड़े तलों। 14 साल में डेढ़ लाख नौकरियां भी नही, लेकिन प्रदेश में इन्वेस्टर मीट हो रहे है। इन्वेस्टर को खिलाओ पिलाओ अनाप शनाप खर्च करो। लेकिन एक भी इकाई नही लगी । युवा किसान महिला परेशान है।प्रदेश में हालात यह है कि महिलाओ को अपने हक के लिए सिर मुंडाना पड़ रहा है। सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी कर रही सरकार। पिछले कई घोटालों के बाद अब नया घोटाला ई टेंडरिंग अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो इन तमाम मुद्दों को खोलेगी हमारी सरकार।
हर डिवीजन पर बनेगी चुनाव अभियान समिति
सिंधिया ने कहा मानसून सत्र भी डेढ़ दिन में खत्म किया। हम अविश्वास प्रस्ताव लाये तो सदन समाप्त। प्रदेश में सी एम और संसद में पी एम तय करेंगे कि सदन कब कितने दिन चलेगे। पहली बार ऐसा देखा कि विधायक दल की बैठक में अधिकारी प्रेजेंटेशन दे रहे है ।पहली बार सुन रहे है।अगर ऐसा है तो सदन में अधिकारी दे प्रेजेंटेशन। आज पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है। तेल का दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम होने के बावजूद देश मे पेट्रोल डीजल के दाम ज्यादा। 15 लाख भले ही सरकार न दे पाए बल्कि पॉकेट से और निकाल लेंगे। सिंधिया ने कहा मंत्री संत्री महीने के करोड़ो कमा रहे हैं। अब हमें न्याय की सरकार चाहिए कमल का फूल हमारी भूल।घर घर यह नारा जाना चाहिए, हर डिवीजन पर चुनाव अभियान समिति गठित की जाएगी । आने वाले 10 दिन के अंदर हर डिवीजन के हेडऑफिस मैं खुद जाऊँगा।
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।