भोपाल.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा प्रदीप अहिरवार को मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। बसपा ने छेड़छाड़ के आरोपी प्रदेशाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार को हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रदेश के तीसरे बड़े राजनीतिक दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेशाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ। राजधानी की टीटी नगर थाना पुलिस ने बसपा की महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर अहिरवार एवं अन्य को आरोपी बनाया। महिला का आरोप है कि नर्मदा ने उसके साथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ही छेड़छाड़ की, साथ ही मुंह खोलने जान से मारने की धमकी दी। बसपा नेता के खिलाफ ऐसे समय में मामला दर्ज हुआ है, जब विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटकनी देने के लिए प्रमुख विपक्ष कांग्रेस और बसपा हाथ मिलाने की तैयारी में है।
पुलिस में शिकायत करने वाली महिला बसपा की पुरानी कार्यकर्ता है। मूल रूप से सीहोर के 163 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली है, वर्तमान में भोपाल के पंचशील नगर में किराए के मकान में रहती है। महिला ने भोपाल पुलिस को 19 जून के बाद तीन आवेदन दिए। पिछले हफ्ते टीटी नगर थाना पुलिस को जो आवेदन दिया था, उसकी जांच के बाद पुलिस ने नर्मदा प्रसाद अहिरवार एवं अन्य के खिलाफ धारा 354, 506 एवं सायबर अपराध का मामला दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि नर्मदा प्रसाद पद देने के नाम पर 74 बंगला स्थित पार्टी कार्यालय डी-15 बुलाता था, जहां उसने छेडछाड़ की। पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद अहिरवार के करीबी महेश कुशवाह निवासी मुरैना ने उसे अश्लील फोटो भेजे। महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लोकलाज के डर से उसने शिकायत नहीं की, लेकिन जान से मारने की धमकी मिलने एवं प्रताडि़त करने पर वह पुलिस में गई। केस दर्ज होने के बाद अहिरवार के बयान दर्ज हो चुके हैं, उसने पुलिस को बताया कि शिकायतकर्ता मेरी बेटी जैसी है, पद नहीं मिलने की वजह से वह झूठे आरोप लगा रही है।
मैंने थाने में बयान दे दिया है। वह पार्टी में पद मांग रही थी। 4 जून को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की मौजूदगी में साढ़े तीन हजार कार्यकर्ताओ ंके बीच वह उत्पात मचा चुकी है। सारे आरोप झूठे हैं। उसे 11 जून को पार्टी से निकाला जा चुका है।
नर्मदा प्रसाद अहिरवार, प्रदेशाध्यक्ष, बसपा
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।