Latest news

BJP विधायक को आक्रोशित महिलाओं ने चप्पल दिखाई



नीमच.

जिले की जावद विधानसभा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा हुए क्षेत्र की जनता के आक्रोश के शिकार। आक्रोशित महिलाओं ने विधायक को चप्पल दिखाईl आदिवासियों ने उन्हें वापिस लौटा दियाI जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा बाणदा गाँव पहुचे वहां की जनता ने विधायक सकलेचा को याद दिलाया कि 2 वर्ष पूर्व गांव गांव में ग्राम उदय भारत उदय के दौरान किसानों के खेतों की बाउंड्री बनाने के लिए वादे किए थे। लेकिन विधायक जी भूल गये यह वादे पूरे नहीं हुए ।नाराज लोगों ने बाणदा पंचायत जावद में वन विभाग द्वारा चरण पादुका पानी की बोतल व साड़ी वितरण कार्यक्रम में हंगामा कर दियाIजैसे ही विधायक सकलेचा भाषण देने लगे तो लोगों ने पुरानी घोषणाएं याद दिलाई तो विधायक ने लोगों को कहा आप चुपचाप बैठ जाइए जिससे वहां उपस्थित जनता भड़क गईl लोग आक्रोशित हो गए और विधायक को खरी खोटी सुनाई I महिलाओं ने विधायक को घेर लिया माहौल बिगड़ता देख विधायक को वहां से भागना पड़ाI इस दौरान भीड़ ने उनके वाहन को भी रोकने की कोशिश की लेकिन विधायक दूसरे रास्ते से निकलना पड़ाI

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *