-विकास यात्रा पर निकले जनप्रतिनिधियों को घेेर भगा रही जनता
भोपाल.
प्रदेेश में विधानसभा चुनाव सिर पर आ गए है, ऐसे में विकास यात्रा पर निकल रहे मंत्री और विधायकों के लगातार बढ़ते विरोध ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी है। जनता के बीच पहुंच रहे जनप्रतिनिधियों को कहीं दो टूक जवाब मिल रहा है तो कहीं इन्हें घेरा और भगाया तक जा रहा है। ऐसा विरोध पहली बार देेखने को मिल रहा है।
भाजपा सरकार की 15 साल की उपलब्धियों और खुद के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे कुछ मंत्री और विधायक मुश्किल में पड़े नजर आ रहे है। जनता इनसे न केवल तीखे सवाल कर रही है, बल्कि कहीं-कहीं तो चप्पल-जूूतों की मालाओं से स्वागत और चप्पलें दिखाने जैसा विरोध भी सामने आया हैै। इससे घबराकर कुछ मंत्री और विधायकों नेे विकास यात्रा के बहाने जनसंपर्क के दौरान एहतियात बरतना भी शुरू कर दिया है। जिन क्षेत्रों मेंं समस्या ज्यादा होने और जनता के आक्रोशित होने की सूचना लगती है, वहां ये लोग अब जा ही नहीं रहे है या अपने समर्थकों की भीड़ के साथ पहुंच रहे है।
इधर, भाजपा संगठन इन हालातों को लेकर खासा चिंतित तो है पर अधिकृत तौर पर हमेशा यही कहा जाता है कि कांग्रेस के टिकट दावेदारों और नेताअों ने ये सब करवाया है। क्षेत्र की जनता तो मंत्री विधायक के साथ हैै, हालांकि सूत्र बताते है कि भाजपा संगठन इन हालातों पर नजर बनाए हुए है। इसी माह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जनआशीर्वाद यात्रा पर निकलने वाले है। ऐसे में उनके सामने मंंत्री या विधायक को लेकर जनआक्रोश न फूट पड़े ऐसी कोशिश की जा रही है।
क्यों हो रहा विरोध
सूत्रों की माने तो उन मंत्री विधायकों का ज्यादा विरोध हा रहा है, जो दिल्ली-भोपाल के चक्कर में उलझे रहते है और अपने विधानसभा क्षेत्र में कम ध्यान देते है। लोग समस्या लेकर इनके घरों के चक्कर लगाते है और ये उपलब्ध ही नहीं होते है। वैसे कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस के अलावा खुद भाजपा के ही कुछ टिकट दावेदार ही मंत्री और विधायक के विरोध को खूब हवा दे रहे है। ताकि टिकट कटे और उनका नंबर लगे।
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।