जियो फोन 2 में ये है खास बातें…‍जानिए



नई दिल्‍ली.

रिलायंस जियो ने Jio फोन 2 लॉन्च करने की घोषणा की है. इस फोन की कीमत 2,999 रुपये होगी. यह फोन 15 अगस्त से उपलब्ध होगा. नए Jio फोन 2 में WhatsApp, Facebook और Youtube जैसे फीचर होंगे. यानी, आप इस फोन में इन सभी का मजा ले सकेंगे. इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले होगा. फोन में 512MB की रैम होगी. Jio फोन 2 में 4GB का इंटरनल स्टोरेज होगा, जिसे SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा. अगर कैमरे की बात करें तो जियो फोन 2 के रियर में 2 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा, जबकि सेल्फी के लिए इस मोबाइल में 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा.

Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और FM से लैस होगा ये फोन
Jio फोन 2 में 2,000mAh की बैटरी होगी और यह फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इस फोन में Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, NFC और FM जैसे फीचर होंगे. Jio फोन 2 में क्वार्टी कीपैड होगा. इस फोन में वॉयस असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड बटन होगा. यह फोन 24 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. साथ ही, यह वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करेगा.

जियो फोन हाल में दुनिया भर में बेस्ट सेलिंग फीचर फोन बन गया है. 2018 की पहली तिमाही में इसकी बाजार हिस्सेदारी 15 फीसदी रही है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, HMD ग्लोबल (नोकिया) की हिस्सेदारी 14 फीसदी, iTel की 13 फीसदी, सैमसंग की 6 फीसदी और Tecno की 6 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी है.

डिस्क्लेमर: न्यूज़18 हिंदी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है. साभार न्‍यूज़ नेटवर्क 18

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *