PM का आज जयपुर दौरा, राजस्थान में बढ़ेगी चुनावी हलचल



जयपुर. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर जयपुर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान को 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इस मौके पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री की इस रैली में ढाई लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

PM इन परियोजनाओं का देंगे तोहफा

मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का तोहफा दिया जाएगा, उनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड और अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर तथा माउंटआबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज की परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही धौलपुर, नागौर, अलवर तथा जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन और बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएंगी।

लाभार्थियों से करेंगे संवाद

पीएम मोदी जनसभा में कुल 12 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित करेंगे। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना और दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना शामिल हैं।

5579 बसें आज पहुंचेंगी जयपुर 

बता दें कि राजस्थान सरकार ने राज्य के हर जिले से 10 हजार लाभार्थियों को रैली में लाने का लक्ष्य बनाया है। इस काम के लिए प्रदेश में 5 हजार 579 बसें सात जुलाई (आज) को जयपुर पहुंचेगी। साभार दैनिक जागरण

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *